ट्रंप नाटो के महत्व को पहचानते हैं: ब्रिटिश प्रधानमंत्री
लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ दिन पहले नाटो सैन्य गठबंधन को गैरजरूरी बताने के बावजूद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को लगता है कि ट्रंप ‘‘नाटो की आवश्यकता और महत्व को पहचानते हैं।’’ ‘फाइनेंशल टाइम्स’ समाचार पत्र को दिए एक साक्षात्कार में टेरीजा ने कहा, ”मुझे विश्वास है कि अमेरिका हमारी सामूहिक रक्षा एवं सामूहिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यूरोप में सहयोग के महत्व को पहचानता है।’’ ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के अनुसार बसंत में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के ट्रंप से मिलने की संभावना है। हालांकि ‘एफटी’ की रिपोर्ट के अनुसार टेरीजा अगले महीने की शुरूआत में वाशिंगटन जा सकती हैं। इस बीच, टेरीजा ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
Comments are closed.