राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और सोनिया गांधी ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि वीर भूमि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रणब मुखर्जी, अंसारी और सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई अन्य प्रमुख लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री की 26वीें पुण्य तिथि पर उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सोनिया गांधी ने संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की महिला कांग्रेस के हस्ताक्षार अभियान को समर्थन देते हुये उस पर हस्ताक्षर कर इसकी शुरुआत की। महिला कांग्रेस ने महिलाओं को आरक्षण देने के लिये आज वीर भूमि से राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की है। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को भारत के सबसे प्रसिद्ध राजनैतिक परिवार में हुआ था। मात्र 40 साल की उम्र में भारत के प्रधानमंत्री बने, 80 प्रतिशत सीटें जीत कर लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी जीत हांसिल की, देश में कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 21 मई 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनाव प्रचार के दौरान एल टी टी ई के आत्मघाती हमलावरों ने राजीव गांधी की हत्या कर दी।

You might also like

Comments are closed.