अबू सलेम पर पहले कोर्ट में हमले की थी साजिश

ABUSALEM-AFPमुंबई- डॉन अबू सलेम पर गुरुवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल में भरत नेपाली के साथी देवेंद्र जगताप उर्फ जे. डी. ने गोलियां चलाईं , लेकिन विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि जे. डी. ने सलेम की दो साल पहले भी मुंबई के सेशन कोर्ट में हत्या की साजिश रची थी। अप्रैल, 2011 को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सेशन कोर्ट के बाहर जे. डीं के तीन साथी रमाकांत कुलकर्णी, करण बागुल और सनी नवले को गिरफ्तार किया था। बाद में मुन्ना उर्फ नामवाला एक और आरोपी पकड़ा गया था। मुन्ना के पास से क्राइम ब्रांच ने एक पिस्टल भी जब्त की थी। शुरुआत में इस तरह की खबरें आईं कि उस दिन पकड़े गए आरोपी जे. डी को सेशन कोर्ट से भगाने आए थे।

बाद में इस तरह की खबरें भी सुर्खियों में रहीं कि इन आरोपियों का 7 / 11 ब्लास्ट के एक आरोपी के मर्डर का प्लान था, पर एक विश्वस्त सूत्र का कहना है कि दरअसल उस दिन सेशन कोर्ट में सिर्फ अबू सलेम के कत्ल की ही साजिश रची गई थी। उस दिन काला घोड़ा में अलग-अलग कोर्ट में जे. डी., 7 / 11 के आरोपियों के साथ-साथ अबू सलेम की भी तारीख थी। जे. डी. ने उसी दिन अपने लोगों को सलेम को ही मारने का आदेश दिया था। क्राइम ब्रांच ने उस दिन जिन लोगों को पकड़ा था, उसमें रमाकांत जे. डी. का करीबी रिश्तेदार बताया जाता है।

You might also like

Comments are closed.