ट्रान्स माउन्टेन पाईपलाइन के लिए इन्डिजनस नेताओं से ट्रुडो ने की बातचीत
रॉसेडाले, बी.सी.। अपने कथन को साकार करने हेतु प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने ट्रान्स माउन्टेन पाईपलाइन योजना के लिए इन्डिजनस के प्रमुख नेताआ के साथ बातचीत की, जिससे इसके निर्माण संबंधी विवादों को जल्द ही सुलझाया जा सके और परियोजना को सुचारु रुप से समय पर पूरा किया जा सके। गौरतलब हैं कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने फ्रेजर वैली में आयोजित एक बैठक में इन्डिजनस सलाह और मॉनीटरींग कमेटी की साझा टीम से बातचीत की और उन्हें इस योजना के पूर्ण होने से देश व प्रांत को होने वाले लाभों से भी परिचित करवाया। ग्रुप में चेम फर्स्ट नेशन के प्रमुख चीफ ईरनी क्रे ने कहा कि इस योजना के विस्तार से न केवल शहरी लोगों को लाभ होगा बल्कि इन्डिजनस को भी इसका पूर्ण लाभ मिलेगा। इसके लिए पाईपलाइन के साझेदारों को इसमें परिस्थितियों के अनुसार शामिल किया जाएंगा और कौन से इसमें शामिल होंगे। केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार इस प्रस्ताव को पूर्ण करने के लिए 4.5 बिलीयन डॉलर की सहायता दी जाएगी, जिससे इसे किंडर मॉरगन द्वारा जल्द ही पूरा कर लिया जाएं। सरकारी सूत्रों के अनुसार निजी कंपनी ही इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करवा सकेगी, जिसका आर्थिक लाभ देश व प्रांत दोनों को होगा, इसके लिए इन्डिजनस नेताओं द्वारा इसे और अधिक लंबित करना गैर आवश्यक होगा। सरकारी सूत्रों ने यह भी बताया कि इस बार इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए सरकार पूर्ण रुप से वचनबद्ध हैं, ट्रुडो ने अपने संबोधन में स्पष्ट कहा कि इस बार हम इसे समय पर पूरा करेंगे और इसका पूर्ण लाभ सभी संबंधितों को होगा, ज्ञात हो कि कुछ इन्डिजनस ग्रुपों ने इस परियोजना को रोकने के लिए कानूनी व्यवधान में उत्पन्न किए जिसके कारण यह विवाद और अधिक उलझ गया, जिसे सुलझाने के लिए सरकार ने कुछ कठोर कदम उठाएं और इसे पूर्ण करने के लिए यथा संभव प्रयास करने का संकल्प भी किया।
Comments are closed.