सावधान! दिल्ली से बंगाल तक बत्ती गुल होने का खतरा

नई दिल्ली: दिल्ली से पश्चिम बंगाल में बत्ती गुल होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, पूर्वी भारत में स्थित NTPC प्लांट को कोयला सप्लाई करने वाली माइन में स्टॉक लगभग खत्म हो गया है. इसका बुरा असर दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों पर पड़ सकता है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, इन राज्यों समेत पूरे नॉर्थ इंडिया में होने वाली पावर सप्लाई बहुत जल्द प्रभावित हो सकती है. जानकारी के अनुसार, भूमि-अधिग्रहण से जुड़े विवादों के चलते इस माइन के विस्तार में देरी हो रही है, जिसके कारण इस इलाके में स्थित दो अहम पावर प्लांट्स के प्रॉडक्शन में भारी गिरावट तो आई ही है. साथ ही इनके स्टॉक्स भी लगभग खाली हो चुके हैं. केंद्र सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के लिए जुट गया है और इसके संबंध में स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है. NTPC के एक कर्मचारी ने बताया, ‘कोल इंडिया झारखंड के राजमहल माइन्स से करीब 55,000 टन का कोल सप्लाई करती थी, लेकिन अब यह आंकड़ा घटकर 40,000 टन हो गया है. बारिश के दिनों में इसका आंकड़ा और घट कर 20,000 टन पर आ जाता है.’ जानकारी के अनुसार, NTPC के फरक्का थर्मल पावर प्लांट में, दो महीने पहले स्टॉक्स का आंकड़ा 2.5 लाख टन था अब वह घटकर 4000 टन पर आ पहुंचा है. वहीं, कहलगांव थर्मल पावर स्टेशन में भी स्टॉक्स का आंकड़ा घटकर 45,000 टन पर आ गया है, जो कि दो माह पहले 5 लाख टन था.

केंद्र की नजर
इन सब कारणों से ही NTPC को अपने फरक्का और कहलगांव पावर प्लांट्स के जेनरेशन लेवल को 90 प्रतिशत से घटाकर क्रमश: 60 प्रतिशत और 80 प्रतिशत करना पड़ा है. इस बारे में केंद्र सरकार तक जानकारी पहुंच चुकी है और मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है.

You might also like

Comments are closed.