बगावती बोल: सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं

पटना। बिहारी बाबू, यानी भाजपा सांसद व सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर कहा है-सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं। शत्रुघ्न ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी के लिए दिल्ली दूर बताया था। इतना ही नहीं उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी की पुरजोर तरफदारी की थी। इसके बाद भाजपा की तरफ से यह संकेत आया कि उन पर कार्रवाई की जा सकती है।
संकेत मिलते ही वह बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिले। कहते हैं कि घर फूटे तो गंवार लूटे। बहरहाल, इन स्थितियों से जदयू को ताकत मिली हुई है।
भाजपा के मिशन-2014 में अंदरूनी धड़ा ही छेद करने की कोशिशों में जुटा है। पार्टी से लेकर संघ तक मिशन के लिए रोड मैप और चेहरा तय हो जाने के बावजूद नरेंद्र मोदी खेमा मुखर है। एक बार फिर पटना से लोकसभा सांसद व शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी पर सवाल उठाते हुए लालकृष्ण आडवाणी की वकालत की। हालांकि, केंद्रीय नेतृत्व ने सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई का संकेत देकर मोदी के नेतृत्व पर कोई समझौता न किए जाने का स्पष्ट संदेश देने की तैयारी कर ली है।
उचस्थ स्तर पर यह तय हो चुका है कि भाजपा मोदी के चेहरे के साथ ही चुनाव में उतरेगी लेकिन अभी भी पार्टी के भीतर से विरोध के स्वर के संकेत दिए जा रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी के खिलाफ तो कुछ नहीं बोला, लेकिन आडवाणी को सर्वोच नेता जरूर करार दिया। दूसरे ही दिन शत्रुघ्न ने सीधे तौर पर मोदी पर सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि आडवाणी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं और राजनाथ सिंह भी पीएम पद की रेस में शामिल हैं।

You might also like

Comments are closed.