सरकार द्वारा वर्चुअल सामान्य चर्चा की अनुमति देना छलावा : कंसरवेटिव्स

Government allowing virtual general discussion a hoax: Conservatives

 

औटवा। लिबरल सरकार को पहले ही प्रशन काल में घेरते हुए कंसरवेटिवस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लिबरल सांसद मार्क गैरेटसेन को हाईबर्ड पार्लियामेंट में प्रतिभागिता करेंगे परंतु उन्होंने की नहीं, ज्ञात हो कि संसद के सत्र प्रारंभ होने से पूर्व लिबरल सरकार दावा कर रही थी सुरक्षा की दृष्टि से सत्र को वर्चुअल रुप से भी आयोजित किया जा सकता हैं, परंतु ऐसा कुछ भी प्रबंध नहीं किया गया हैं, बुधवार को भी जो सांसद टेलीकॉन्फ्रेन्स के लिए इंतजार कर रहे थे उन्हें भी निराशा का ही सामना करना पड़ा। जबकि दूसरी ओर संसदीय प्रमुख मार्क हौलेन्ड ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि सरकार की यह योजना केवल उन सांसदों के लिए आवेदित की गई थी जो कोविड-19 संक्रमण के कारण बीमार हो, जबकि स्वस्थ्य सांसद को इस बारे में कोई छूट नहीं दी गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि हाऊस ऑफ कोमनस के चैम्बरों में सांसद स्वयं ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। लेकिन हौलेन्ड ने अपने संदेश में दोहराते हुए कहा कि विपक्ष इस बात को अधिक तूल दे रहा हैं जबकि केंद्र द्वारा सभी वर्चुअल प्रावधान केवल चिकित्सा समस्या वाले सांसदों या संक्रमित सांसदों के लिए ही उपलब्ध करवाई गई हैं।  हौलेन्ड ने टोरीज से अपील करते हुए कहा कि संसदीय कार्यवाही को बिना किसी बाधा के सुचारु रुप से चलाया जाएं, यहां भ्रातियां फैलाने से और अधिक कार्यों में रुकावट उत्पन्न होगी।

You might also like

Comments are closed.