महंगाई को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने सुझाए उपाय

Central government suggested measures to reduce inflation

– निम्न आयवर्ग को लाभ देने के लिए तैयार की कई योजनाएं
– कैनेडियनस के जीवन निर्वाह में महंगाई के कारण आ रही परेशानियों को कम करने के लिए जारी की नई योजनाएं

टोरंटो। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो (Prime Minister Justin Trudeau) ने अपने ताजा बयान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई दर को कम करना हैं जिससे प्रत्येक क्षेत्र में इसके कारण प्रभावित होते जीवन को सामान्य किया जा सके। ज्ञात हो कि इस संबंध में आयोजित प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए लिबरल और एनडीपी दोनों पार्टियों ने ही माना कि इस समय केंद्र सरकार का मुख्य लक्ष्य लोगों को राहत देना हैं, जिसके अंतर्गत सबसे पहले जीएसटी की छूट को अगले छ: माह तक बढ़ाना के साथ-साथ कुछ परिवारों के बड़े बच्चों को डेन्टल-केयर सुविधा और आवासीय भत्ते के भुगतान को विस्तार देना आदि की योजनाओं को शामिल किया गया हैं।

सरकारी सूत्रों के अनुसार डेन्टल केयर सुविधाएं और आवासीय भत्तों में विस्तार योजना एनडीपी के दबाव के कारण केंद्र सरकार स्वीकृत कर रही हैं। ज्ञात हो कि इस समय एनडीपी-लिबरलस संयुक्त रुप से प्रत्येक कैनेडियनस को इस महंगाई के दौर में राहत देने के पक्ष में कार्य कर रहे हैं और प्रत्येक उस आवश्यकता पर ध्यान दिया जा रहा हैं जिसमें सुधार कर लोगों को महंगाई से राहत मिल सके। जानकारों का यह भी कहना है कि इन योजनाओं को कार्य रुप इस सप्ताह वैनकुअर में आयोजित कैबीनेट बैठक के दौरान दे दिया जाता, परंतु महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अकस्मात मृत्यु के कारण इसे एक और सप्ताह के लिए टाल दिया गया हैं और अब आगामी दिनों में इसे कार्यन्वित किये जाने पर कवायद आरंभ की जाएंगी। वहीं प्रधानमंत्री ट्रुडो ने यह भी बताया कि गत मार्च में गठबंधन पार्टी एनडीपी के साथ की गई डील के अनुसार दोनों पार्टियां इन बदलावों के लिए सहमत हैं और भविष्य में जल्द ही इसके निरुपण को अंजाम दिया जाएंगा।

You might also like

Comments are closed.