दक्षिणी ओंटेरियो सहित देश के कई राज्यों में पड़ेगी अत्यधिक ठंड : फ्रॉस्ट अधिकारी

Extreme cold will occur in many states of the country including Southern Ontario: Frost official

ओंटेरियो। दक्षिणी ओंटेरियो के लिए मौसम विभाग के अधिकारियों ने ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए माना कि इस बार क्षेत्र में बहुत अधिक ठंड का प्रकोप आ सकता हैं। केंद्रीय एजेंसी के अनुसार इस बार देश के कई क्षेत्रों में रहने वालों को अत्यधिक सर्द मौसम का सामना करना पड़ेगा, जिसमें यॉर्क, दुरहम, दुफेरीन और हाल्टन प्रांत प्रमुख हैं। इनके अलावा औटवा, किंगस्टन, वाटरलू और लंदन शहरों का भी मौसम बिगडऩे की संभावना जताई जा रही हैं। सूत्रां के अनुसार इस बार की सर्दियों में कई पेड़-पौधों की प्रजातियां भी नष्ट हो सकती हैं, इसलिए इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सलाह दी जाती हैं कि वे अपने पौधों को इस मौसम में ढ़ककर रखें, जिससे उन्हें अधिक नुकसान न पहुंचे और जितना हो सके उन्हें बचाया जा सके। ज्ञात हो कि अत्यधिक ठंड के मौसम में अधिकतर पेड़-पौधे व्यापक हवा-पानी नहीं मिल पाने के कारण मर जाते हैं। पर्यावरण कैनेडा द्वारा जारी रिपोर्ट में यह भी माना जा रहा है कि दिन के समय देश में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा, इससे यह अनुमान लगाया जा सकता हैं कि इस वर्ष की ठंड लोगों को बहुत अधिक परेशान कर सकती हैं।

इन मौसमविदें का मानना है कि दिन के समय धूप भी निकली रहेगी, परंतु अधिकतम तापमान तो 17 डिग्री तक ही रहेगा। इन अधिकारियों का यह भी मानना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी रात का तापमान और अधिक गिरने लग जाएंगा। मिसिसॉगा में रात्रि का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। वहीं मार्कहम, रिचमॉन्ड हिल और वाघन हिल का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा। लोगों को आगामी मौसम के संबंध में एडवाईजरी जारी करते हुए कहा गया कि तेजी से बदलते मौसम में अपना स्वास्थ्य ठीक रखने का प्रयास करें और जिन लोगों को गंभीर बिमारियां हैं, उन्हें इस मौसम में बहुत अधिक सावधानी बरतेने की आवश्यकता हैं, जिसके लिए वे सभी प्रकार की सतर्कता अवश्य बरतें, जिससे इस मौसम में कोई बीमार न पड़े और लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं नहीं झेलनी पड़े। किसानों के लिए भी मोसम विभाग के अनुसार यह ठंड उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए इससे बचने के लिए जल्द ही उचित प्रबंध करने आवश्यक हैं।

You might also like

Comments are closed.