
टोरंटो। ओंटेरियो के प्रीमियर डग फोर्ड के लिए काम करने वाले एक ग्रीनबेल्ट लॉबिस्ट ने क्लाईंटों की भूमि को ग्रीनबेल्ट से हटाने के लिए कुछ नियमों का पालन करने में लापरवाही दिखाई हैं। राज्य के इंटेग्रीटि कमीश्नर जे. डेविड वेक ने सोमवार को पेश की गई अपनी संबंधित रिपोर्ट में यह साफ तौर पर कहा कि निको फिदानी डिकर नामक इस अधिकारी ने लॉबिंग नियमों का उल्लंघन किया, मुख्य रुप से संरक्षित ग्रीनबेल्ट भूमि से संबंधित लॉबिंग कार्य के दौरान यह कौताही बरती।
वेक ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा कि ग्रीनबेल्ट से भूमि को हटाने के लिए लॉबिंग करने के बाद फिदानी-डिकर पंजीकरण कराने में भी विफल रहे और जानबूझकर दो सार्वजनिक पदधारियों को टोरंटो मेपल लीफ्स गेम के टिकट देकर वास्तविक या संभावित हितों के टकराव में डाल दिया। उन्होंने आगे लिखा कि मि. फिदानी-डिकर द्वारा पंजीकरण कराने में विफलता, विवरण प्रदान करने में विफलता और हितों के टकराव निषेध का उल्लंघन (लॉबिस्ट पंजीकरण) अधिनियम के पारदर्शिता के उद्देश्य और सार्वजनिक क्षेत्र के निर्णय लेने की स्वतंत्रता में जनता के विश्वास को कमजोर करता हैं।
वहीं दूसरी ओर फिदानी-डिकर ने अपने बयान में कहा कि लॉबिंग करते समय उनका कभी भी गैर-अनुपालन करने का इरादा नहीं था। उन्होंने लिखा,”मैं तीन साल पहले कंपनी की स्थापना करते समय, एक पंजीकृत लॉबिस्ट के रुप में अपनी शुरुआती महीनों के बारे में उनके निर्णयों और निष्कर्षों के लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं।”
इस मुद्दे को विपक्ष ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लॉबिंग पर प्रतिबंध जैसे दंड पर विचार किया जाना चाहिए। एनडीपी और लिबरल नेताओं ने आरोप लगाते हुए मीडिया में कहा कि फिदानी-डिकर ने फोर्ड के कार्यकारी सहायक और फोर्ड के कार्यालय में और प्रोग्रेसिव कंजरवेटिव पार्टी के साथ हितधारक संबंधोंके प्रबंधक के रुप में काम कर रखा हैं। जबकि वर्ष 2023 से ग्रीनबेल्ट लैंड रिमूव्लस में हुए बदलाव के आधार पर इंटेग्रिटी कमीश्नर ने पाया कि सरकार की प्रक्रिया कुछ डेवलपर्स के पक्ष में थी और इस मामले की आरसीएमपी भी ग्रीनबेल्ट निर्णयों की जांच कर रहा हैं।
उस 2023 की रिपोर्ट में ग्रीनबेल्ट से संबंधित फिदानी-डिकर की कुछ गतिविधियों का विवरण दिया गया था और उल्लेख किया गया था कि फिदानी – डिकर प्रीमियर के लिए काम करने के अलावा उनके भाई रॉब फोर्ड के लिए भी काम करते थे। ज्ञात हो कि फिदानी, रॉब फोर्ड के लिए तब कार्य करते थे जब वह टोरंटो के मेयर पद पर कार्यरत थे, इसलिए यह भी माना जाता है कि फिदानी का संबंध फोर्ड परिवार से बहुत अधिक पुराना हैं। यहीं नहीं वर्ष 2022 में फोर्ड की बेटी की शादी में भी फिदानी-डिकर ने स्टैग और डो दोनों कार्यक्रमों में भाग लिया था।
गौरतलब है कि आरसीएमपी की ”संवदेनशील और आंतरिक जांचÓÓ इकाई ने गत वर्ष अक्टूबर में ग्रीनबेल्ट जांच शुरु की थी, लेकिन अभी भी इस बात की पुष्टि नहीं की गई हैं कि यह जांच पूरी हो गई हैं या पूरी होने वाली हैं, जिसमें भी संशय जताया जा रहा हैं। आयुक्त ने अपनी 2023 की रिपोर्ट में यह भी माना था कि तत्कालीन आवास मंत्री स्टीव क्लार्क ने भी नैतिकता नियमों का उल्लंघन किया था, लेकिन फिलहाल उनके पास इस बात को साबित करने के लिए कोई भी सबूत नहीं हैं, जिसके लिए कोई भी कार्यवाही नहीं की जा सकती। ओंटेरियो में 2005 में ग्रेटर गोल्डन हॉर्सशू क्षेत्र में कृषि और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील भूमि को विकास से बचाने के लिए ग्रीनबेल्ट बनाया था।