Indian air strike : आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया

Indian air strike: Terrorist Masood Azhar’s entire family killed

indian air strike on pakistan
indian air strike on pakistan

भारत ने बुधवार (7 मई, 2025) को  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया. जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी. भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सटीक हवाई हमला कर ध्वस्त कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हवाई हमले में पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकाने नष्ट हो गए हैं. जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

भारतीय सेना ने बुधवार तड़के एयर स्ट्राइक कर जिस लड़ाकू विमान को मार गिराया है वह पाकिस्तानी वायु सेना का प्रमुख लड़ाकू विमान JF-17 है. जिसकी लंबाई लगभग 14.9 मीटर है. जबकि विंगस्पैन की लंबाई 9.45 मीटर और ऊंचाई करीब 4.77 मीटर है. इस लड़ाकू विमान का अधिकतम टेकऑफ वजन 12,474 किलोग्राम तक है. इस लड़ाकू विमान में रूसी Klimov RD-93 या चीनी Guizhou WS-13 टर्बोफैन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जिससे इस फाइटर जेट को Mach 1.6 यानी करीब 1,910 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करता है.

News Source Link

You might also like
Leave A Reply