पंजाबी यूनिवर्सिटी में छात्र-पुलिस भिड़ी, पथराव व लाठीचार्ज

पटियाला। पंजाबी यूनिवर्सिटी में मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। छात्रों ने पथराव किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े। इस बवाल में कई छात्र व पुलिस
कर्मी घायल हुए हैं।

स्वीकृत की जा चुकी मांगें लागू न करने पर गुरुवार सुबह पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट खुलवाने की कोशिश की, जिस पर छात्रों के साथ पुलिस की झड़प हुई। धक्का-मुक्की के बीच डीएसपी की पगड़ी उतर गई जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। गुस्साए छात्रों ने जवाब में पथराव शुरू किया। पुलिस ने हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। अफरा-तफरी व झड़प के बीच एक छात्रा बेहोश हो गई जबकि कई अन्य विद्यार्थी चोटिल हो गए। पथराव में पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। एसएसपी व डीएसपी फोर्स के साथ मौके पर डटे हैं। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

विद्यार्थियों के अनुसार स्कॉलरशिप स्कीम, छात्राओं को हॉस्टल सुविधा देने सहित कई अन्य मांगों को पूर्व में ही विश्वविद्यालय प्रशासन मान चुका है, इसके बावजूद ये सुविधाएं दी नहीं जा रही हैं।

You might also like

Comments are closed.