काली शॉल ओढ़कर सदन पहुंचे तृणमूल सांसद

नई दिल्ली। काले धन के मुद्दे पर कड़े तेवर अपना रही तृणमूल कांग्रेस ने अब विरोध का एक नया तरीका ढूंढ़ लिया है। इस मुद्दे पर टीएमसी के सभी सांसद काली शॉल ओढ़कर संसद पहुंचे हैं। वे सभी संसद के गेट पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इससे पहले मंगलवार को काली छतरी के साथ संसद पहुंचे टीएमसी के सांसद अब काली शॉल ओढ़कर काले धन का विरोध कर रहे हैं। ये सभी सांसद काला धन वापस लाने की मांग पर अड़े हैं। कांग्रेस के साथ साथ अन्य राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर टीएमसी के साथ आ गए हैं। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि सरकार की मंशा ठीक नहीं लग रही है और वो इस मुद्दे पर यू-टर्न ले रही है।

उधर विपक्षी दलों की एकजुटता को देख संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है और वो इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं छिपा रही है। नायडू ने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर नियमों के तहत चर्चा करने को तैयार है।

You might also like

Comments are closed.