सिम्फनी ऑक्रेस्ट्रा 44 साल बाद फिर से बिखेरेगा अपनी चमक

इस कार्यक्रम की विशेषता होगी हैक्टर बरलीओज का सिम्फनी फैन्टास्टीक, जो चुनिंदा होगा। मानसिक शांति का विवरण करते हुए यहा कलाकार की दिमागी परेशानी का भी जिक्र होगा जहां अलग अलग राज्यों की अलग थीफ होगी जिसमें कलाकारों की अस्वस्थ्यता, सनक, नशा और भ्रम आदि शामिल होगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम में फ्रेन्ज जिलजट का पियानों कार्यक्रम भी होगा, च्युंग सिम्फनी का विजेता भी है जिन्होंने पिछली कुछ प्रतियोगिताओं में सफल प्रस्तुतियां देकर यह जीत हासिल हैं, इसके अलावा वे 7वें अमेरिकन प्रॉटेज इंटरनेशनल में भी भाग ले चुके हैं।
इससे पहले सिम्फनी ने मिसिसॉगा फूड बैंक के वार्षिक धन्यवाद प्रचार अभियान में भी संगीत दिया था। जिसमें प्रशंसकों ने कार्यक्रम के पूर्व व पश्चात उनके संगीत की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
Comments are closed.