शेयरों की बिक्री का कारण झगड़ा नहीं : मॉरन्यू

औटवा। वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू ने उन सभी मिथ्या बातों को नकारते हुए कहा कि अनुदान के लिए उसके परिवार ने शेयरों की बिक्री के लिए विचार बनाया हैं न कि किसी भी परिवारिक झगड़े के कारण जैसा कि राजनैतिक समाज में बात फैल रही हैं।एक टीवी साक्षात्कार में मॉरन्यू ने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई राजनीति नहीं हो रही और यह हमारा निजी परिवारिक विचार हैं। मंत्री ने आगे बताया कि उन लोगों ने अक्टूबर 2015 के चुनावों में जीत के पश्चात भी इस प्रकार का अनुदान किया था, मानव संसाधन व पेंशन व्यवस्था फर्म द्वारा उन्होंने अपने पिता की सदा ही मदद की हैं, इसके अलावा उन्होंने एक नेत्रहीन संस्था के लिए भी आर्थिक सहायता दी। परंतु उन्होंने आगे कहा कि विपक्षियों द्वारा इस बात को बहुत अधिक उछाला जा रहा हैं और इस साधारण बात को कई गलत तरीकों से जोड़ा जा रहा हैं, मुझे विश्वास हैं कि जब कोई आपसे प्रश्न पूछता हैं तो उसे सामने वाले के जवाब पर विश्वास करना चाहिए, जिससे इस प्रकार की गलत धारणाएं नहीं फैले। हमारे परिवार में किसी भी प्रकार को कोई मतभेद नहीं और दशकों से चली आ रही यह प्रथा हम कभी नहीं छोड़ सकते, इसके लिए विपक्षी इसका कितना भी विवाद क्यों न खड़ा कर लें। वहीं दूसरी ओर एनडीपी सांसद नाथन कुलेन को एथीक्स कमीशनर ईवान सोलोमन ने कहा कि मॉरन्यू के प्रायोजकों की जांच आरंभ हैं और सभी अधिनियमों के अनुसार इसमें कोई झगड़ा नहीं हैं। ओंटेरियो कंजरवेटिव सांसद ग्लेडु ने कहा कि मॉरन्यू द्वारा यह बात कहना कि उनके परिवार में कोई झगड़ा नहीं गलत हैं इसके लिए उन्हें सही प्रकार से बॉम्बारडीयर से 372 मिलीयन डॉलर के ऋण की भी व्याख्या करनी होगी।
You might also like

Comments are closed.