भारत के सैन्य अभियान पर चीन ने आपत्ति जताई

China objected to India’s military operation

China objected to India's military operation
China objected to India’s military operation

चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर एक बयान जारी किया है। यह बयान भारत द्वारा पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद आया है। चीन ने भारत के इस सैन्य अभियान पर आपत्ति जताते हुए इसे खेदजनक बताया है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो हालात बन रहे हैं, उन्हें देखते हुए चीन चिंतित है। चीन ने दोनों देशों से बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकालने की अपील की है।

चीन के बयान में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान हमेशा एक-दूसरे के पड़ोसी रहेंगे। उन्होंने सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अपनी स्थिति स्पष्ट की है। चीन ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि उन्हें संयम बरतना चाहिए और ऐसे कदम उठाने से बचना चाहिए जो स्थिति को और बिगाड़ सकते हैं।

You might also like
Leave A Reply