केजरीवाल से मिले नीतीश, कहा- दिल्‍ली को मिले पूर्ण राज्‍य का दर्जा

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय पहुंच कर मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नीतीश का सचिवालय में स्वागत किया। केजरीवाल से मिलने के बाद नीतीश ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। दोनों की मुलाकात को लेकर पूछे गए राजनीतिक संभावनाओं पर नीतीश ने कहा कि वह कजरीवाल को सीएम बनने पर बधाई देने आए थे।इसके बावजूद, आम आदमी पार्टी के अन्य राज्य में विस्तार के कयासों और बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मुलाकात को बेहद अहम करार दिया जा रहा है। खबर है कि नीतीश कुमार आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे। नीतीश कुमार पहले से ही केजरीवाल के मुरीद हैं और उन्होंने कई मौकों पर उनकी खुलकर तारीफ भी की है। दिल्ली में ऐतिहासिक विजय दर्ज करने पर उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और सूबे के मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों में भी नीतीश कुमार आगे थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उनके आप के पक्ष में चुनावी सभाएं करने की भी योजना थी, लेकिन संभवत: कांग्रेस के कड़े प्रतिरोध के मद्देनजर उनकी चुनावी सभाओं का आयोजन नहीं किया जा सका। नीतीश-केजरीवाल की मुलाकात पर जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन किया था। इसलिए केजरीवाल ने नीतीश को लंच पर आमंत्रित किया है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कुछ राजनीतिक मुद्दों पर भी वार्ता होगी। इधर केजरीवाल के करीबी सूत्रों ने भी बिहार के मुख्यमंत्री के दिल्ली सचिवालय पहुंचने के कार्यक्रम को एक शिष्टाचार भेंट कहा है।

You might also like

Comments are closed.