मध्‍यप्रदेश के महू से राहुल कर सकते हैं वापसी

rahulgनई दिल्ली,  कांग्रेस में राहुल को लेकर खेमेबाजी अब उनकी असरदार वापसी को लेकर सामने आई है। नेतृत्व में बदलाव की अटकलों के बीच आत्म चिंतन की छुट्टियों से लौट रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 14 या 19 के फेर में फंस गए हैं। राहुल की वापसी को असरदार बनाने में जुटी पार्टी उनकी वापसी के कार्यक्रम को लेकर एक राय नहीं है। पार्टी में राहुल के करीबी नेता चाहते हैं कि राहुल मप्र में इंदौर के निकट महू में होने वाले आंबेडकर जयंती समारोह के जरिए सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखें। जबकि, 19 अप्रैल की किसान मजदूर रैली में उनकी उपस्थिति का एलान कर चुकी पार्टी का एक तबका राहुल की वापसी दिल्ली रैली से चाह रहा है। आंबेडकर जयंती को लेकर साल भर चलने वाले कार्यक्रम समिति के सह अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में खड़ी टीम राहुल को लगता है कि राहुल के लिए वह बेहतर मंच हो सकता है। राहुल के करीबी व समिति के एक सदस्य के मुताबिक, राहुलजी की राजनीति दलितों की भागीदारी को लेकर गंभीर रही है। वह इस कमेटी के सह अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में हमारा प्रयास होगा कि वह दलित महानायक बाबा साहेब के जयंती समारोह को शुरू करने वहां मौजूद हों। वहीं राहुल को दिल्ली रैली से वापसी करने की वकालत कर रहे नेताओं का कहना है कि भूमि अधिग्रहण राहुल के लिए अहम मुद्दा है। इस पर चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच उपाध्यक्ष के छुट्टियों पर जाने से नकारात्मक महौल बना था। ऐसे में इस मामले पर होने वाली रैली से वापसी ज्यादा बेहतर विकल्प है।

You might also like

Comments are closed.