बैंक कर्ज देते समय किसानों को न करें परेशान : राजन

rajan_loanमोहाली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर डॉ. रघुराम राजन ने शुक्रवार को गांव गीगेमाजरा में सेल्फ हेल्फ ग्रुपों के सदस्यों व किसानों से मुलाकात के दौरान कहा कि बैंक कर्ज देते समय किसानों व सेल्फ हेल्प ग्रुपों को परेशान न करें।
डॉ. राजन ने कहा कि आरबीआइ ने बैंकों को कहा है कि वह लेन-देन की प्रक्रिया आसान बनाएं, खासकर कर्ज लेने वालों को बिना वजह परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुपों महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में कारगर साबित हो रहे हैं। इन्हें और मजबूत करने में आरबीआइ अहम भूमिका निभाएगा। इसके लिए सुझाव भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों को भी सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने की जरूरत पर बल दिया।
इस दौरान महिलाओं ने राजन को बताया कि मंडीकरण में मुश्किल का सामना करना पड़ता है, इसलिए मंडीकरण के लिए सरकारी स्तर पर दुकानें खोली जाएं। किसानों ने भी मांग की कि कर्ज लेते समय आने वाली समस्याओं को एक ही जगह हल किया जाए। साथ ही कर्ज के लिए सिंगल विडो सिस्टम शुरू किया जाए। कार्यक्रम में आरबीआइ के क्षेत्रीय डायरेक्टर रश्मि फौजदार व अन्य बैंक अधिकारी भी मौजूद थे।

You might also like

Comments are closed.