कौड़ियो के भाव कारपोरेट घरानों को नहीं दी जाएगी किसानों की जमीन: शाह

Amritsar: BJP chief Amit Shah addresses during First Active workers meet in Amritsar on May 2, 2015. (Photo: IANS)अमृतसर। राजग सरकार के ‘कारपोरेट समर्थक’ होने के विपक्ष के आरोप को नकारते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि किसानों की जमीन कौडि़यों के भाव अधिगृहीत कर कारपोरेट घरानों को नहीं दी जाएगी। भाजपा अध्यक्ष ने पंजाब में नशीले पदार्थों के सेवन की समस्या पर भी चिंता जताई और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इससे प्रभावित हर एक युवा से संपर्क करें और उसे नशीले पदार्थों के सेवन की लत छोड़ने को कहें। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों और गरीबों के पक्ष में है और उसने ऐसे संकट के समय में उनकी मदद करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जब बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं। भूमि अधिग्रहण विधेयक पर किसानों का समर्थन हासिल करने की कवायद के तहत शाह ने कहा कि किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा ताकि वे आगे की खेती के लिए बेहतर वैकल्पिक कृषि योग्य जमीन खरीद सकें। किसानों की आशंका दूर करने के लिए शाह ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि किसान अपनी जमीन से वंचित हो जाएंगे और कॉरपोरेट घरानों के लिए उनकी जमीनें कौड़ियों के भाव खरीद ली जाएंगी। किसानों की समस्या पर शाह ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि में बर्बाद हुई फसल के लिए उन्हें पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले ज्यादा मुआवजे, बीमा कवर और मुद्रा बैंक के जरिए आसान कर्ज जैसे कदमों के बारे में भी बताया।

You might also like

Comments are closed.