कैमरन को उनकी ही पार्टी के 50 सांसदों ने दी चुनौती-

2

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को अपनी कंजरवेटिव पार्टी के ही 50 से अधिक सांसदों से चुनौती मिली है। उन्होंने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के अभियान का समर्थन करने की तैयारी कर ली है।
इन सांसदों ने रविवार को एक नए राजनीतिक समूह कंजरवेटिव फॉर ब्रिटेन (सीएफबी) की शुरुआत की है। यह समूह सुधार के लिए कैमरन के प्रयासों का समर्थन करेगा। जबकि समूह यह आग्रह भी कर रहा है कि जब तब अहम बदलाव नहीं हो जाते हैं तब तक ब्रिटेन यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग हो जाए।
उल्लेखनीय है कि कैमरन यूरोपीय नेताओं को मनाने का प्रयास कर रहे हैं कि वे जनमत संग्रह कराए जाने से पहले ब्रिटेन की मांगों का समर्थन करें। उन्होंने साल 2017 के आखिर में ब्रिटेन की यूरोपीय संघ की सदस्यता को लेकर जनमत संग्रह कराने का वादा किया है।
कंजरवेटिव सांसद स्टीव बाकर ने कहा, ‘हमारी ख्वाहिश है कि डेविड कैमरन को हर कामयाबी मिले। लेकिन अगर ईयू के वरिष्ठ अधिकारी इस संभावना के प्रति सचेत नहीं हैं कि उसके सबसे बड़े सदस्यों में एक अपने संबंध में मूल बदलाव कराने को लेकर गंभीर है तो हम ब्रिटिश मतदाताओं से इससे बाहर होने की सिफारिश करते हैं।’

You might also like

Comments are closed.