चीन में कसाईखाने में आग से 119 लोगों की मौत

95a911b61b15ea781a569529b5998fea_fullबीजिंग: चीन के जिलिन प्रांत में एक कसाईखाने में सोमवार को भीषण आग लगने से कम से कम 119 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए.सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय राजधानी चांगचुन से पूर्वोत्तर में करीब 100 किलोमीटर दूर देहुई शहर के मिशाजी में जिलिन बाओयुआनफेंग पॉल्ट्री कम्पनी के कसाईखाने में सुबह तकरीबन छह बजे यह आग लगी.दुर्घटना के समय करीब 300 कामगार वहां मौजूद थे. जीवित बचे लोगों ने बताया कि उन्होंने अचानक तेज धमाके की आवाज सुनी और पूरे परिसर में काला धुंआ छा गया.कामगारों ने बताया कि जिस समय आग लगी फार्म का मुख्य फाटक बंद था, करीब 100 लोग बच निकलने में कामयाब रहे.वांग फेंग्य (44) ने बताया, “मैंने सुबह 6 बजे अपने वर्कशाप में अन्य 100 कामगारों के साथ काम करना शुरू किया. प्लांट में दो वर्कशाप हैं.” फेंग्य इस दुर्घटना में झुलस गई हैं.उन्होंने बताया, “इसके तुरंत बाद ही कोई चिल्ला पड़ा भागो और हम जल्दी से दरवाजे की तरफ भागे. दरवाजा मेरी जगह से करीब 40 मीटर दूर था. अचानक अंदर रोशनी चली गई और प्लांट में अंधेरा छा गया.”वांग ने बताया कि जान बचाकर भागने के दौरान वह गिर पड़ी और घायल हो गई. उन्होंने आगे कहा, “जब मैं बाहर भागकर निकल आई तब पीछे मुड़ कर देखा तो वहां लपटें उठ रही थीं.”

You might also like

Comments are closed.