हसीन अदाओं और खूबसूरती से भरपूर अदाकारा जिया खान अब नहीं रहीं

Jiah-Khan1मुंबई-हसीन अदाओं और खूबसूरती से भरपूर अदाकारा जिया खान अब नहीं रहीं। अपनी जिंदगी को उन्होंने अलविदा कह दिया। लेकिन अलविदा करने का जो तरीका उन्होंने चुना वो सबको हैरत में डाल देता है। दुख और तकलीफ पहुंचाता है। शायद तभी उनकी खुदकुशी को लेकर बॉलीवुड निर्दशक और कोरियाग्रॉफर फराह खान ने प्रतिक्रिया दी कि जिया तुमने बहुत गलत किया। जिंदगी जीने के और भी रास्ते है। जिया गम को हमेशा के लिए अपने साथ लेकर चली गई और शायद उसने यह कोशिश नहीं की ..कि अपनी जिंदगी में उन चीजों को समेट पाएं जिसकी उसे जरूरत है।

अभिनेत्री जिया खान की कथित आत्महत्या से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है लेकिन इस शो बिजनेस में असामयिक मौत का यह कोई अकेला मामला एकदम नहीं है। जिया की खुदकुशी ने गुरूदत्त, दिव्या भारती और सिल्क स्मिता जैसी फिल्मी हस्तियों की असामयिक मौत की याद ताजा कर दी।

एक बात तो समझ में आती है कि ग्लैमर वर्ल्ड का चकाचौंध अलग ही होता है जहां सिर्फ कामयाबी, शोहरत के मायने होते है। चढ़ते सूरज को यहां सब सलाम करते हैं और डूबते सूरज की ओर कोई देखता भी नहीं। फिल्म या फिर फैशन जगत की बात करें तो यहां चंद खुशकिस्मत लोग होते हैं जो लंबे समय तक यहां राज करते हैं। कम लोग होते हैं जिनकी बुलंदियों का सितारा यहां लंबे समय तक चमकता है।

जिया की उम्र सिर्फ 25 साल की थी। यह वो उम्र होती जिसके बारे में बड़े बुजुर्ग कहते है- लगा दो आग पानी में जवानी उसको कहते हैं लेकिन अफसोस जिया जवानी के इस खूबसूरत फलसफे को शायद समझ नहीं पाई। उसने जिंदगी को खूबसूरती से जीने की बजाय उसे जला दिया और खुदकुशी कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

जिया का फिल्मी सफर सिर्फ 6 साल का था। इस दौरान उसने तीन फिल्मों में काम किय था। 19 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड के सफर की शुरुआत उस अभिनेता के साथ की जिनके साथ काम करने का कई अभिनेत्रियां सपना देखा करती है जो उनके फिल्मी जीवन में वह पूरा नहीं हो पाता। जिया ने शायद ही बचपन में यह सपना देखा होगा कि वह अमिताभ बच्चन के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करेगी।

उनकी पहली हिंदी फिल्म निशब्द मार्च, 2007 में रिलीज हुई। नि:शब्द भले ही व्यावसायिक तौर पर सफल नहीं रही लेकिन फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को शानदार बताया और जिया के अभिनय की तारीफ भी हुई थी। उनकी चेहरे की मासूमियत और संजीदगी से परिपूर्ण अभियन और वह भी पहले फिल्म में देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली।

जिया की आखिरी और तीसरी हिंदी फिल्म 2010 में रिलीज हुई फिल्म `हाउसफुल` थी जिसमें उनके हीरो थे अक्षय कुमार। जिया खान का बॉलीवुड के रंगमंच का सफर बेशक 3 फिल्मों का ही रहा लेकिन इन तीन फिल्मों के जरिए ही जिया ने अपनी अदाकारी, अपनी संजीदगी और अपनी काबिलियत का बखूबी दीदार कराया।

इसी साल 20 फरवरी को जिया ने अपना 25वां जन्मदिन मनाया था। जिया खान का जन्म 20 फरवरी 1988 में न्यूयॉर्क में हुआ था। पिता अली रिजवी खान भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक थे जबकि मां राबिया अमीन हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हुआ करती थी। जिया की परवरिश लंदन में हुई । जिया खान को विरासत में मिली अदाकारी का जुनून बचपन से था लिहाजा लंदन और न्यूयॉर्क में एक्टिंग और अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई पूरी की।

वर्ष 2008 में जिया की दूसरी हिंदी फिल्म `गजनी` रिलीज हुई। इस फिल्म में भी जिया को आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन जब वह अपनी तीसरी फिल्म हाउसफुल में नजर आई। तो उसने बिंदास रोल कर धमाल मचा दिया। क्योंकि इस फिल्म में जिया ने उत्तेजक पोशाकों के साथ स्विमशूट भी पहना।

शायद इस फिल्म में उनका उत्तेजक अभिनय और एक लंबे गैप के बाद फिल्म मिलना यह भी बताता है कि उन्हें फिल्म नहीं मिल पा रही थी और जब मिली तो बिंदास रोल के जरिए शायद यह कहने की कोशिश की मैं सेक्सी रोल भी कर पाने की काबिलियत रखती हूं। तीन फिल्मों से किसी का आकलन बहुत मुश्किल हैं लेकिन फिर भी यह तो सत्य है कि उन्होंने जिन तीन फिल्मों में काम किया वह सभी बड़े स्टार थे। अमिताभ,आमिर और अक्षय कुमार जिनके शायद काम करना भी किसी भी अदाकारा के लिए बड़ी बात होती है।

यह बात कम लोग जानते हैं कि जिया एक ट्रेन्ड सिंगर और डांसर भी थीं। उसे कविताएं लिखने का शौक भी था। वह मिलनसार थी, हंसमुख थी। जिंदगी जीना जानती थी इसलिए कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि जिया ने मौत को गले क्यों लगा लिया है और वह जिंदगी को अलविदा कह कर चली गई। जिया की मासूमियत, उसकी संजीदगी, अदायगी हम सबको याद आएगी। एक सवाल जिसका जवाब हमें कभी नहीं मिल पाएगा कि जिया ने जिंदगी जीया क्यों नहीं? वह नि:शब्द हुई तो आखिर क्यों?

You might also like

Comments are closed.