सोलर प्लेन की सबसे लंबी उड़ान

वॉशिंगटन – सोलर इंपल्स नाम के सिंगल सीटर और सोलर पावर से चलने वाले प्लेन ने 21 घंटे की उड़ान के बाद कामयाब लैंडिंग की है। यह प्लेन मंगलवार सुबह मिसौरी के सेंट लुई एयरपोर्ट पर लैंड किया। इस एयरक्राफ्ट में चार इलेक्ट्रिक इंजन हैं और इसके पंखों का कुल फैलाव 63 मीटर है। पायलट बरटें्रड पिकार्ड का लैंडिंग के बाद कहना था कि मुझे लग रहा है जैसे कि मैं दूसरी दुनिया से लौटा हूं। नॉर्मल लाइफ में आना एक शॉक की तरह है। इतने घंटों की फ्लाइट के बाद भी मुझे थकान महसूस नहीं हो रही थी। लैंडिंग ऑर्गनाइजर की वेबसाइट पर लाइव दिखाई गई थी। इस प्लेन ने टेक्सस से मिसॉरी के बीच उड़ान भरी थी और यह इस प्लेन की अब तक की सबसे लंबी फ्लाइट रही।

You might also like

Comments are closed.