स्क्रैप एक्सपो 2025 की बोली से बचने की स्टाफ ने दी सलाह : एडवोकेटस

news-13टोरंटो। एक्सपो 2025 के लिए टोरंटो बोली के समर्थकों ने मेयर टोरी के कार्यपालक कमेटी को कहा कि उन्हें इसे छोड़कर अन्य अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों पर ध्यान देना चाहिए। 13 लोगों की कमेटी ने एक रिपोर्ट तैयार की जिसमें उन्होंने कहा कि एक्सपो 2025 को छोड़ना चाहिए जिसका मुख्य कारण इस समारोह के होस्ट में आने वाला खर्चा हैं इसे उन्होंने एक प्रकार का जोखिम बताया और कहा कि शहर इसके लिए अभी तैयार नहीं है, जिसकी अभी सिटी को कोई आवश्यकता नहीं इसके स्थान पर यहां नए निर्माण करवाने चाहिए। मिलान में हुए एक्सपो 2015 के शोध परिणामों के पश्चात यह निर्णय लिया गया एक्सपो कार्यक्रम हर पांच वर्ष बाद किसी एक देश में आयोजित किया जाता हैं अगला एक्सपो 2020 में आयोजित होगा और उसके पश्चात 2025 में, टोरंटो आर्टस फाउन्डेशन डायरेक्टर और सीईओ चार्ली हॉपकीनसन ने कहा कि हमारे पास अन्य बहुत से असाधारण अवसर हैं जिसके लिए यह सिटी पूर्ण रुप से तैयार हैं हमें इस प्रकार के एक्सपो के स्थान पर उन पर ध्यान देना चाहिए। इस बार हमें औरों से कुछ अलग सोचना होगा, यह कोई सिटी स्टाफ प्रोजेक्ट नहीं हैं, हमें सिटी, प्रांत और राष्ट्र परियोजनाओं के बारे में सोचना होगा, इसके लिए हमें अपने शहर के बारे में सोचना होगा। स्टाफ ने अपनी रिपोर्ट में एक्सपो 2025 की लागत 6 बिलीयन डॉलर – 7 बिलीयन डॉलर बताया, जोकि एक बहुत बड़ी राशि हैं, इसके स्थान पर उन्होंने इस धन को खाद्य सुरक्षा कार्यों और निर्माण कार्यों आदि में लगाने की बात कहीं। इस बात पर अभी गहन चर्चा आरंभ हैं जिसका अंतिम निर्णय होना अभी शेष हैं।
You might also like

Comments are closed.