नाथन फिलीपस स्कावयर में हुआ ट्रम्प का विरोध

news-3टोरंटो।  नाथन फिलीपस स्कावयर में अमेरिका के चुनाव परिणामों को लेकर भारी असंतुष्टि दिखाई गई, लगभग 100 लोगों ने मिलकर डाऊनटाउन स्कावर में अप. 4 बजे एक धरना प्रदर्शन आयोजित किया और बाद में वे अमेरिकी राजदूत के कार्यालय तक भी गए। प्रदर्शनकारियों में से एक लीजा नॉर्थ ने कहा कि मैं बस यहीं चाहती थी कि अमेरिका के चुनावी परिणाम से गुस्साएं लोगों का साथ दें सकूं। ये सब बहुत भयानक हुआ, जो व्यक्ति कहता था कि मैं एक माईसोगनीस्ट हूं, और एक इररेशनल भी हैं वे आज अमेरिका की सत्ता संभालने के लिए चुना गया इस बहुत आश्चर्य हैं। उन्होंने आगे कहा कि ट्रम्प के विरोध में तो इससे भी अधिक बड़ा प्रदर्शन होना चाहिए था। मेरे विचार से हमारा यह संदेश कांग्रेस तक अवश्य पहुंचेगा और ट्रम्प भी इसे अवश्य सुनेंगे, नॉर्थ ने आगे कहा कि मुझे पूरी आशा हैं कि मानवता को मानने वाले हमारी बात अवश्य सुनेंगे और हमारे प्रदर्शन का महत्व जानेगें।  प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन में किसी प्रकार की कोई घटना भी नहीं हुई। इसके अलावा हमारे साथ अमेरिका के अन्य कई शहर भी शामिल हैं, जो इस बात से खुश नहीं ट्रम्प देश के सर्वोच्च पद पर बैठे। उन्होंने देश की चुनावी प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठा दिए हैं। अधिकतर लोगों का मानना था कि हेलरी क्लिंटन को ही अमेरिका के इस पद के लिए चुना जाना था।

 

You might also like

Comments are closed.