तेलंगाना समर्थकों-पुलिस में झड़प, सैकड़ों गिरफ्तार

9e276e109459ca54179230b1e10970d6_fullहैदराबाद,आंध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) के बैनर तले शुक्रवार को सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता हैदराबाद में सड़कों पर उतर आए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया और इस कोशिश में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन और भड़क उठा. कई जगह पुलिस पर पथराव हुआ, पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. छिटपुट हिंसक घटनाओं में कई लोग घायल हो गए.

तेलंगाना समर्थकों की गिरफ्तारी के विरोध में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने शनिवार को पूरे तेलंगाना क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है. टीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने कार्यकर्ताओं की तुरंत रिहाई की मांग की है. पुलिस ने आंध्र प्रदेश विधानसभा तक जेएसी की ओर से आहूत रैली को विफल करने की कोशिश के तहत कई मार्गो को बंद कर दिया, ताकि प्रदर्शनकारी विधानसभा तक न पहुंच पाएं. कई स्थानों पर जेएसी के शीर्ष नेताओं और विधायकों को निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार कर लिया गया.

जेएसी के अध्यक्ष एम. कोदंदरम, श्रीनिवास गौड़ और अन्य को विधानसभा की ओर मार्च करने के दौरान इंदिरा पार्क से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उन्हें उठाकर वाहनों में डाल दिया. राव की बेटी कविता को भी इंदिरा पार्क से हिरासत में लिया गया. इंदिरा पार्क में लोगों के भारी जमावड़े को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. यहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

पुलिस जब टीआरएस पोलित ब्यूरो के सदस्य श्रवण को जबरन ले जा रही थी तो वह अचेत हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.उस्मानिया विश्वविद्यालय में भी हिंसक वारदातें हुईं. जिन छात्रों को पुलिस ने रैली निकालने से रोका, उन्होंने पथराव किया. पुलिस ने उग्र छात्रों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. झड़प में चार छात्र घायल हो गए.

पुलिस ने इंदिरा पार्क के पास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विद्यासागर राव मामूली रूप से जख्मी हो गए. पुलिस ने उनके साथ-साथ पार्टी के कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया.टीआरएस, भाजपा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी के विधायकों ने तेलंगाना समर्थक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध किया. इन विधायकों को भी हिरासत में लिया गया.

इस बीच, टीआरएस के दो विधायक विधानसभा भवन की छत पर चढ़ गए और उन्होंने वहां काला झंडा लहराया. बाद में पुलिस उन्हें नीचे लेकर आई और गिरफ्तार किया. पार्टी के कुछ अन्य विधायकों ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी की ‘छद्म अंत्येष्टि’ भी की. तेलंगाना मुद्दे पर हंगामे के कारण आंध्र प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार को लगातार चौथे दिन नहीं चल पाई. शहर में सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर 15,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.

You might also like

Comments are closed.