पोलर बीयर को निकट से देखने के लिए यात्रा करें चर्चहिल की

टोरंटो। उत्तरी मानीटोबा की विशेषता रहे सुंदर व शक्तिशाली पोलर बीयर और कैनेडियन हॉकी व इसके साथ साथ रॉयल कैनेडियन माउन्ट्ड पुलिस द्वारा किए रेड सर्जस को अब आप निकट से देख सकते हैं। एवरीथींगचर्चहिल डॉट कॉम के अनुसार चर्चहिल निवासी पूरी दुनिया में फैले हुए और वे लोग मिलकर अपने यहां के पोलर बीयरों का प्रचार कर रहे हैं जिसके कारण वह दुनिया में अपने प्रांत को पोलर बीयर कैपीटल के रुप में प्रख्यात कर रहे हैं जिसके निकट मानीटोबा/नुनावट सीमा भी प्रख्यात हो रही हैं। एक शक्तिशाली बीस्ट का वजन लगभग 600 किलोग्राम होता हैं और उनकी अधिकतम ऊंचाई भी 10 फीट होती हैं। मानीटोबा संरक्षण वैबसाईट के अनुसार चर्चहिल का बहुत विस्तृत वर्णन किया गया हैं। उनके अनुसार यहां घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का होता हैं जब मौसम में गर्मी के कारण यह पोलर बीयर बाहर घूमते हैं, और लोगों का आकर्षण का कारण बनते हैं। सर्दियों और बरसात में ये अधिकतर अपनी गुफाओं में छुपे रहते हैं। आप हमारी वैबसाईट पर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं, इसमें आपके घूमने के लिए कौन सा वाहन उचित रहेगा यह भी बताया गया जिससे लोगों को इस यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी नहीं होगी।
You might also like

Comments are closed.