केंद्र अभी भी अपने वादों पर टिका हुआ हैं : पर्यावरण मंत्री

टोरंटो। टोरंटो में आयोजित एक सभा के दौरान पर्यावरण मंत्री कैथेरीन मक्कैना ने कहा कि अमेरिका के वैश्विक पर्यावरण अनुबंध से हट जाने के पश्चात भी कैनेडा पैरीस एकॉर्ड से जुड़ा रहेगा वह अपना वादा कभी नहीं तोड़ सकता, कैनेडा इस समस्या के लिए सदैव तत्पर रहेगा, जैसे दुनिया के कुछ अन्य देश लगे हुए हैं, जैसे चीन आदि देश। मक्कैना ने आगे बताया कि इस वार्ता से हटने का विचार केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नहीं हो सकता, बल्कि उन्होंने इसके लिए अपने सभी वरिष्ठ मंत्रियों से भी सलाह ली होगी, उसके पश्चात ही इस विषय पर निर्णय लिया होगा। उन्होंने यह भी बताया कि आर्थिक कारणों से भी पर्यावरण परिवर्तन के मुद्दे पर असर पड़ सकता हैं।  इस वार्तालाप में मक्कैना ने कहा कि वह इस बात को भी उजागर करना चाहेगी कि 90 प्रतिशत लोग इसे बेहतर बनाने के लिए आगे रहेगें। ये सभी देश आपस में बातचीत से हल निकालने के लिए तैयार हैं, क्योंकि अब पूरी दुनिया को पता हैं कि सही बात क्या हैं, और किसका समर्थन देना चाहिए। पर्यावरण सुरक्षा ही दीर्घ-कालीन मसौदा हैं जिसका लाभ पूरी दुनिया को होगा। कैनेडा द्वारा यह बात धीरे-धीरे पूरी दुनिया के बहुत से लोगों को समझा दी गई हैं और शेष बचे लोगों को भी जल्द ही बता दिया जाएगा।  बड़े आर्थिक अवसरों के लिए स्वच्छ तकनीकी और शोध को प्रारंभ करना होगा।
You might also like

Comments are closed.