हैजल मक्कलियोन को मिला सम्मान

मिसिसॉगा। पूर्व मेयर को एक और खुशी मनाने का मौका मिल गया हैं, यह मौका हैं उन्हें एक और सम्मान मिलना, मिसिसॉगा की हर दिल अजीज पूर्व मेयर को फेडरेशन ऑफ  कैनेडियन म्युनिसीपलटीज में स्थान देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान एफसीएम के अधिकारियों ने दिया और इसके साथ नगरपालिका के सदस्यों और नगर पालिका के संबंधित जो एफसीएम का संचालन बाहरी रुप से करते हैं और म्युनिसीपल गर्वरनमेंट इन कैनेडा द्वारा मिलकर यह निर्णय लिया गया। एफसीएम के पूर्व अध्यक्ष र्क्लाक सॉमरवीले ने कहा कि मक्कॉलीयन एक आम व्यक्तित्व हैं, परन्तु म्युनिसीपल के लिए यह बहुत महान शख्सीयत हैं। सिटी ऑफ  मिसिसॉगा को बदलने के लिए इन्हें सदैव ही सब याद करते हैं, जिसमें इनके व्यापार को बढ़ाने में योगदान और महिलाओं का राजनीति में प्रवेश को प्रोत्साहन सबके लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। मेयर के रुप में इन्होंने अपने जीवन के 36 वर्ष दिए जो किसी बलिदान से कम नहीं, उनकी नई सोच और मेहनत का परिणाम हैं कि आज सिटी ऑफ  मिसिसॉगा दुनिया के नक्शे में जाना जा रहा हैं। 1978 से 2014 तक के कार्यकाल के मध्य उन्होनें वह सब किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। इस समय भी मक्कालीयन विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं, और देश को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
You might also like

Comments are closed.