साईट सी डैम में देरी के कारण लागत बढ़ी

वैनकुअर। ब्रिटीश कोल्मबिया के राजनैतिक द्वंद के कारण साईट सी डैम परियोजना लटक गई, जिसमें प्रीमियर क्रिस्टी क्लार्क ने चेताया भी कि इस देरी का खामियाजा मिलीयनस ऑफ डॉलर के रुप में चुकाना होगा। एनडीपी नेता जोन हॉरजन द्वारा एक लिखित पत्र में बीसी हाइड्रो को अनुबंध से बेदखली की बात स्वीकारी, और यह बात सुनिश्चित करते हुए लिखा कि अभी भविष्य में 8.8 बिलीयन डॉलर हाइड्रोइलैक्ट्रीक डैम के लिए सरकार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सितम्बर 2019 तक अभी शहर को अनावश्यक सड़कों व सेतुओं की जरुरत नहीं, इस बात पर हॉरजन और ग्रीन नेता एंड्रू वैवर ने अपनी मुहर लगा दी हैं। वहीं दूसरी ओर प्रीमियर क्लार्क द्वारा इस बात को नकारते हुए बताया कि इस योजना की देरी से करदाताओं को प्रतिवर्ष 600 मिलीयन डॉलर की चपत लग रही हैं। क्लार्क ने आगे बताया कि इस योजना को यदि समय पर पूरा कर लिया जाता तो इससे न केवल परिवहन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होती बल्कि आर्थिक विकास की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाती इसके लिए पर्याप्त बजट भी पारित कर दिया गया हैं। क्लार्क ने इस योजना को आगे नहीं बढ़ने देना केवल राजनैतिक षडयंत्र बताया, उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों एनडीपी और ग्रीनस के मध्य हुआ समझौता इसका जीता-जागता सबूत हैं, वह आगे बोली कि मैं इसके लिए बहुत अधिक प्रयासरत रहूंगी, फिर भी विपक्ष को समझाना होगा कि देश की उन्नति के लिए इस प्रकार का व्यवधान उचित नहीं हैं। हम इस प्रकार के जोखिमों को अभी नहीं उठा सकते और इसके लिए सुचारु योजनाएं ही कारगर होगी।
You might also like

Comments are closed.