लिबरल सरकार का वादा अगले 20 वर्षों में सेना के ऊपर खर्च करेंगे 62 बिलीयन डॉलर

औटवा। ट्रुडो सरकार ने एक नई घोषणा में यह बताया कि वे अगले दो दशकों में सेना के विकास हेतु 62 बिलीयन डॉलर खर्च करने का प्रस्ताव पास किया हैं, इसके अंतर्गत सेना की बढ़ोत्तरी और सैन्य सुविधाएं आधुनिक करने का कार्य शामिल होगा, लेकिन यह सारा व्यय अगले चुनावों के पश्चात ही देना प्रारंभ किया जाएगा, रक्षामंत्री हरजीत सज्जन ने अपने संबोधन में यह साफ कर दिया कि सेना के खर्चों के लिए अन्य किसी भी योजना को नहीं रोका जाएगा और न ही इन खर्चों के लिए जनता पर भार थोपा जाएगा, इसके लिए सरकार की अलग योजना हैं जिसे प्रभाव में लाया जाएगा। सरकार ने अपने वादे के अंतर्गत यह भी कहा कि लंबे समय से रुके हुए रक्षा नीति अपडेट को भी अब चालू करवाया जाएगा, जिसे सज्जन ने औटवा के कारटीयर स्कावयर ड्रिल हॉल में विमोचन किया। उन्होंने अपने संबोधन में यह कहा कि यदि हम दुनिया में अपने कार्यों के प्रति गंभीर हैं तो हमें अपनी सैन्य शक्तियां मजबूत रखने में भी गंभीरता दिखानी होगी। उसके लिए हमें सदैव तैयार रहना होगा, तभी हम दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ सकते हैं। नई नीति की विवेचना करते हुए उन्होंने बताया कि अगले 20 वर्ष के वीजन को देखते हुए नई नीति दस्तावेज तैयार किए जाएंगे, जिसमें हमारी नीतियों से अमेरिका से उत्तरी अमेरिका की रक्षा, कैनेडियनस की अधिकारों की सुरक्षा आदि शामिल होगें जो नाटो गठबंधन के साथ होगा।   नाटो में कैनेडा की सदस्यता बहुत पुरानी हैं, आंकड़ों के अनुसार शीत युद्ध से ही कैनेडा नाटो का सदस्य बना हुआ हैं, सोवियत संघ के टूटने के पश्चात अफगानिस्तान के समर्थन में बलकानस, 9/11 आदि घटनाएं घटी। जिसके पश्चात उत्तरी अटलांटिक क्षेत्र की सुरक्षा को बढ़ाना और अधिक आवश्यक हो गया और इस कारण से इसमें कई देशों को मिलाना मजबूरी हो गई जिससे राजनैतिक व सैन्य गठबंधन द्वारा दुनिया में शांति कायम की जा सके।
गौरतलब हैं कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह कहा गया कि कैनेडा द्वारा अपने रक्षा मामलों पर उतना व्यय नहीं किया जा रहा, जितना उसे करना चाहिए, यह संदेश ट्रंप द्वारा अपने पड़ोसी के लिए कहना उचित नहीं माना जा रहा। रिपोर्ट के अनुसार कैनेडा को अपने रक्षा खर्चों में वृद्धि करके अपने लक्षित खर्चों 19 बिलीयन डॉलर से दोगुना कर लेना चाहिए, जिसके प्रति उत्तर में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने माना कि हमें अपनी जेब देखते हुए इन लक्ष्यों को निर्धारित करना चाहिए न कि किसी की बातों में आकर। समय के साथ साथ इसे बढ़ाया भी जा सकता हैं, परन्तु अभी वह समय नहीं आया हैं। इस वर्ष कैनेडा अपने स्थापना का 150वां वर्ष मना रहा हैं, जिसके कारण उसे अपनी सुरक्षा योजनाओं पर पूर्ण ध्यान देना होगा, और इसके लिए उचित व्यय करके ही अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए जा सकेंगे। हमें इस वर्ष यह उत्सव मनाकर पूरी दुनिया को दिखाना होगा कि कैनेडा अपने शांति प्रयासों को बचाएं रखते हुए अपनी सुरक्षा करना भी जानता है और इसके लिए हमारे देश के वीर महिला व पुरुष सैनिकों को मैं सलाम करना चाहता हूं।
You might also like

Comments are closed.