नोवा स्कॉटिया में हिरणों की भारी वृद्धि, गर्भनिरोधक योजना में हुआ भारी घोटाला

ट्रुरो प्रशासक माईक डॉलटर ने कहा कि हिरणों की संख्या में नियंत्रण हेतु अपनाएं जाने वाली योजनाओं में नहीं की गई कोई सख्त कार्यवाही, गर्भनिरोधक योजना, खाना कम देना और दुर्बल हिरणों को मारना आदि योजनाओं को नहीं अपनाया गया।
टोरंटो। यदि आप ट्रुरो के शहर नोवा स्कोटिया के केंद्रीय भाग से गुजर रहे हैं तो आपकी गाड़ी से एक या दो या इससे भी अधिक हिरण टकरा सकते हैं। गौरतलब हैं कि पिछले कुछ वर्षों में हिरणों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि हुई यह चिंता का विषय हैं, यह हिरण यहां कि स्थानीय गलियों, लोगों के गार्डनस, और कई सार्वजनिक स्थानों पर आम तौर पर घूमती नजर आ रही हैं। इससे यह बात स्पष्ट हो जाती हैं कि इसे रोकने के लिए कोई भी दीर्घ कालीन प्रबंध नहीं किए गए जिससे यह स्थिति इतनी अधिक भयावह हो गई। माईक डॉल्टर ने कहा कि मूल प्रशन यह हैं कि क्या यह बहुत बड़ी समस्या हैं जिसपर कोई गंभीर विचार नहीं किया जा रहा? मेरे विचार से अभी तक इस विषय को सही अर्थ नहीं मिल पाया हैं क्योंकि कुछ लोगों का मानना हैं कि यह एक गंभीर समस्या हैं जिसमें हिरणों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं जबकि कुछ अन्य लोगों का कहना हैं कि इतने अधिक हिरणों की संख्या शहर के लिए बहुत अच्छी बात हैं इससे शहर का नाम और अधिक प्रख्यात होगा। सबसे पहले इस दुविधा को दूर करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस समस्या को भविष्य की नजर में देखा जाएं तो यह एक समस्या हो सकती हैं जैसे अब यह हिरण टाऊन हॉल के परिसर में भी पहुंचने लगी, जिससे वहां गंदगी और वातावरण में अशांति फैला रही हैं, इसके लिए इनकी संख्या में कमी हेतु अपनाई गई योजनाओं को सख्ती से लागू करना होगा जिससे इनकी संख्या में नियंत्रण आएं। वास्तव में अत्यधिक कोई भी वस्तु समाज के लिए ठीक नहीं रहती चाहे वह मनुष्य हो या पशु। जिसका स्थान जहां हैं वह वहां ही अच्छे लगते हैं जिस प्रकार हिरण पार्कों में उछलते कूदते अच्छे लगते हैं उतनी ही संख्या पर्याप्त हैं।
You might also like

Comments are closed.