फार्माकेयर पर विपक्षी पार्टियां कैसे एकसाथ मिलकर कार्य करेगी : कोहन

पिछले 50 वर्षों से सभी पार्टियां इसी प्रयास में लगी हैं कि किस प्रकार एक उत्तम फार्माकेयर योजना का विकास देश में हो परन्तु यह नहीं हो पा रहा, और इस बीच एक और चुनावी वर्ष आ रहा हैं।
क्वींस पार्क। सूत्रों के अनुसार यूनिवर्सल हैल्थ केयर के हमारे जीवन में आने के पश्चात भी लगभग 50 वर्ष बाद भी अभी तक इसे लागू नहीं किया गया, फार्माकेयर के बिना यह कैनेडा मेडीकेयर का सबसे बड़ा घोटाला साबित हो सकता हैं। इसके लागू होने से केवल पैसा ही जीवन नहीं बचा सकता बल्कि यूनिवर्सल प्रिस्क्रीपशन भी लोगों की जान व पैसा दोनों बचा सकता हैं। इस योजना के पहले चरण की ओंटेरियो में शुरुआत हो चुकी हैं, जिसमें 25 वर्ष तक की आयु वाले युवा वर्ग को इसका शुरुआती लाभ दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत उन्हें यह लाभ 65 वर्ष की आयु तक मिलेगा जिसके पश्चात उनकी आयु वरिष्ठ ड्रग प्रोग्राम से जोड़ दी जाएगी। इस योजना में कोई भी कैनेडा का नागरिक जो 25 वर्ष के अंदर आता हैं लाभ प्राप्त कर सकता है। लेकिन अभी तो यह एक प्रारंभ है, और यदि इसमें कोई भेदभाव नहीं किया गया तो यह योजना लंबे समय तक चल सकती हैं। वहीं दूसरी ओर न्यू डैमॉक्रेटस का आरोप हैं कि लिबरलस ने यह योजना उनसे चुराई हैं, पार्टी नेता एंड्रीया हॉरवथ ने कहा कि कुछ दिन पूर्व बसंत बजट सत्र में उन्होंने इस योजना का प्रस्ताव रखा था, जिसे लंबित कर दिया गया। और इस योजना को किसी ने लीक कर दिया जिसका लाभ लिबरलस ने उठा लिया। एनडीपी द्वारा इस योजना पर कई सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं कि सरकार द्वारा इतनी बड़ी योजना के लिए धन कहां से आएंगा जबकि देश की आर्थिक व्यवस्था किसी से छुपी नहीं हैं और इसके लिए सरकार लोगों पर और अधिक कर का बोझ डालेगी जो उचित नहीं हैं। जबकि वीन ने अपने एक साक्षात्कार में इन बातों को नकारते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य कल्याण योजनाओं के लिए उचित बजट पारित कर रखा हैं जिसके पश्चात ऐसी कोई भी योजना सुचारु रुप से आरंभ की जा सकती हैं।
You might also like

Comments are closed.