ओंटेरियो फार्मेसियों को चिकित्सा गड़बड़ी पर रिपोर्ट देना अनिवार्य

टोरंटो। ओंटेरियो फार्मेसियों को अब चिकित्सा गड़बड़ी की रिपोर्ट स्वतंत्र तीसरी पार्टी को भी देनी होगी, इस बात की सराहना करते हुए उस महिला ने कहा कि अब मेरे बेटे की मृत्यु का इंसाफ  मुझे मिलेगा, जिसकी मृत्यु दवाओं की गड़बड़ी के कारण हुई। काउन्सिल ऑफ ओंटेरियो कॉलेज ऑफ  फार्मेकिस्टस  की सभा में सर्वसम्मति से लिए गए फैसले में यह कहा गया कि अब कोई भी चिकित्सा गड़बड़ी की पूरी रिपोर्ट देना अनिवार्य होगा। ज्ञात हो कि गत मार्च 2016 में आठ वर्ष के एंड्रु शैलड्रिक जब सुबह वह उठा नहीं, तो उसकी मां मैलीशा शैलड्रिक ने इस बात की पुलिस जांच की मांग की और कहा कि उनके बेटे की यह वास्तविक मृत्यु नहीं बल्कि हत्या हैं जिसके दोषियों को अवश्य ही सजा मिलनी चाहिए। शैलड्रिक ने कहा कि यह एक  लापरवाही भरा कार्य था, जिसने मेरे बेटे की हत्या कर दी। इसकी भरपाई होना आवश्यक हैं, अवश्य ही भरपाई हो। यह हमारे जीवन का सबसे खराब पल था, जब अपने 10 वर्षीय बेटे की मृत्यु का सामना किया। अपने बेटे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह जीवन का पूरा आनंद उठाता था, और उसे सौशर खेलना बहुत पसंद था, इसके अलावा वह सबका पूरा ध्यान भी रखता था। अब तो बस उसकी यादें रह गई हैं।
You might also like

Comments are closed.