मिसिसॉगा सिटी सेंटर जल्द ही लाएगा अफॉरडेबल हाऊसींग यूनिटस

काउन्सिल ने अफॉरडेबल ईकाईयों के लिए विकास शुल्क को दी मंजूरी
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा काउन्सिल ने सिटी सेंटर में विशाल अफॉरडेबल हाऊसींग परियोजना के लिए विकास शुल्कों की मंजूरी दे दी हैं, जिसके कारण पील प्रांत को 2.7 मिलीयन डॉलर का अनुदान मिलेगा, इस योजना के शुभारंभ में डेनियलस कॉरपोरेशनस एक टोरंटो आधारित विकास फर्म ने पूरा जिम्मा लिया हैं, जिसमें 66 मिलीयन डॉलर के विकास यूनिट के अंतर्गत 174 रेन्टल यूनिटस तैयार किए जाएंगे, काउन्सिल कारालयन पैरीस ने कहा कि यह बहुत बड़ा कदम होगा जिसके अंतर्गत आवासीय समस्याओं पर अंकुश लग जाएगा और लोगों को सुविधा अनुसार आवास अपने अफॉरडेबल मूल्यों पर मिलेंगे। वर्तमान में मिसिसॉगा में 13,132 छूट वाले रेन्टल यूनिटस मौजूद हैं, जिसके लिए 5700 लोग अभी भी प्रतीक्षा सूची में हैं। डेनियल के अनुसार 360 सिटी सेंटर में दो टावरस प्रस्तावित किए गए हैं, जिसमें 19 मंजिलें होगी और इसे 70 प्रतिशत तक किराये पर चढ़ाया जा सकेगा, ज्ञात हो कि इसमें 104 प्रस्तावित रेन्टल यूनिटस का प्रावधान रखा गया हैं।
You might also like

Comments are closed.