चीन मुक्त व्यापार मुद्दे पर कैनेडा के साथ

चीन ने कहा मिलकर दूर करेंगे भविष्य की अनिश्चितताएं
औटवा। कैनेडा के भविष्य संबंधी नीतियों में मुक्त व्यापार योजना का समर्थन करते हुए चीन ने अपनी सहमति दर्ज करवाई, चीनी राजदूत लु शैये के अनुसार दोनों देश मिलकर अपनी अर्थव्यवस्था के विकास हेतु इस पर कार्य करेंगे और भविष्य की अनिश्चितताओं को दूर करने का भरसक प्रयास करेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलते हुए चीनी राजदूत ने कहा कि चीन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कैनेडियन सैटेलाईट टैक्नॉलोजी कंपनी का टैकओवर किया गया, उन्होंने कहा कि मुक्त व्यापार की नीति चीन के लिए भी बहुत लाभकारी योजना हैं जिसके अंतर्गत वह अपने निर्माण कार्यों व उससे जुड़े  व्यापारों को सहयोग करेंगे। राजनैतिक दवाब व लोक असुरक्षा के कारण नॉरसेट के टैकओवर की अनुमति दे दी। चीनी आधारित कंपनी हायतेरा कम्युनिकेशन कं. लि. ने इसका टैकओवर किया जिसे पूरी राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया, वैनकुवर आधारित नॉरसेट रेडिया सिस्टमस और ट्रान्सीवरस बनाती हैं, जिसके लिए वह नाटो के साथ भी साझेदार थी। गौरतलब हैं कि जर्मनी के दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि उनके देश का समर्थन एकजुट, स्थाई, समृद्ध और खुले यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ है। शी ने मंगलवार को कहा कि चीन और यूरोपीय संघ दो महत्वपूर्ण विश्व शक्तियां हैं और दोनों के बीच अच्छी व व्यापक रणनीतिक साझेदारी है। चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्थितियां जितनी जटिल होंगी, चीन व ईयू का रिश्ता उतना ही महत्व ग्रहण करेगा। ईयू के साथ शांति, विकास, सुधार और सभ्यता की साझेदारी का आह्वान करते हुए शी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि चीन-जर्मनी संबंध प्रमुख और स्थिर भूमिका निभा सकते हैं। चीन के राष्ट्रपति मंगलवार को बर्लिन पहुंचे। यह उनकी जर्मनी की दूसरी यात्रा है। जर्मनी में वह जी-20 बैठक के लिए हैम्बर्ग भी जाएंगे।
You might also like

Comments are closed.