अमेरिका में जमकर संपत्ति खरीद रहे भारतीय,कैनेडा के लोगों का हिस्सा 23 प्रतिशत रहा

reटोरंटो- अमेरिका में संपत्ति खरीदने में आमतौर पर विदेशियों की रुचि घटी है लेकिन जिन पांच देशों के लोग अब भी यहां जमकर संपत्ति की खरीद कर रहे हैं इनमें भारतीय भी शामिल हैं। बीते साल अमेरिका में विदेशियों ने जो संपत्ति खरीदी है, उसमें भारतीयों का योगदान पांच प्रतिशत है। 2013 प्रोफाइल ऑफ इंटरनेशनल होम बाइंग एक्टिविटी रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष मार्च तक के 12 महीने में अमेरिका में 68 देशों के रीयल एस्टेट एजेंटों ने संपत्ति खरीदी। लेकिन पांच देशों के लोगों ने बड़े पैमाने पर संपत्ति की खरीद की। इस खरीद में कैनेडा के लोगों का हिस्सा 23 प्रतिशत रहा। जबकि चीन और मेक्सिको के लोगों का प्रतिशत क्रमश: 12 और 8 रहा। संपत्ति की खरीद में भारत और ब्रिटेन के लोगों का योगदान 5-5 प्रतिशत का रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि संपत्ति संबंधी लेनदेन में इन पांच देशों का योगदान करीब 53 प्रतिशत रहा। इस मामले में कैनेडा और चीन ने सबसे तेजी से प्रगति की है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों ने सबसे अधिक संपत्ति की खरीद कैलिफोर्निया, न्यूजर्सी, टेनेसी और कनेक्टीकट रायों में की। रीयल्टर डॉट कॉम के मुताबिक भारतीय खरीदारों की लॉस एंजिलिस, ओर्लाडो, शिकागो, डलास व ह्यूस्टन के बाजार में सबसे अधिक रुचि है। सर्वे के आंकड़े के मुताबिक भारतीयों ने उपनगरीय क्षेत्रों में अधिकांश संपत्ति खरीदी है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस वर्ष मार्च में खत्म हुए वित्तीय वर्ष में कुल अंतरराष्ट्रीय बिक्री 68.2 अरब डॉलर [करीब 4000 अरब रुपये] की रही, जो कि पिछले साल की तुलना में 14 अरब डॉलर [लगभग 837 अरब रुपये] कम है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ रीयल्टर्स के मुताबिक इसके लिए कई देशों की अर्थव्यवस्था में मंदी, अमेरिका के कड़े क्रेडिट मानक और प्रतिकूल विनिमय दर जैसे कारक जिम्मेदार हैं।

You might also like

Comments are closed.