कैनेडा ने ओबामा के बयान का स्वागत किया,कैनेडियन तेल कंपनियां भी खुश

li-joe-oliver-dec-852-00283ओटवा – कैनेडा के तेल उद्योग और सरकार ने श्री ओबामा के प्रस्तावित केस्टोन एक्सएल ऑयल पाइपलाइन से जुड़े वक्तव्य का स्वागत किया। कैनेडा के प्राकृतिक संसाधन मंत्री जो ऑलिवर ने रिपोर्टरों से कहा कि कैनेडा सरकार और यूएस विदेश विभाग, जो कीस्टोन में वॉशिंगटन के नियामक प्रक्रिया के प्रमुख हैं, मानते हैं कि ऑलबर्टा के बालू में स्थित तेल को यूएस के खाड़ी तट से जोडऩे वाली विवादास्पद पाइपलाइन यादा प्रदूषण पैदा नहीं करेगी। कीस्टोन ऑपरेटर ट्रांसकैनेडा कॉर्प के सीईओ रस्स गिरलिंग ने कहा कि वो राष्ट्रपति की ताज़ातरीन टिप्पणी से खुश हैं।
श्री ओबामा द्वारा जलवायु परिवर्तन पर नए सिरे से ज़ोर देने ने रिपब्लिकनों के उन आरोपों को हवा दी है कि वे ‘कोयले पर युद्ध शुरू कर रहे हैंÓ, जो 2014 के चुनावों में व्यापक कोयला उद्योग रायों के संदर्भ में कदाचित एक कारक हो सकता है। इस योजना को कोयला कंपनियों और कोयला रायों के राजनेताओं से ठंडी प्रतिक्रिया मिली है।
श्री ओबामा की योजना पर्यावरणविदों के आधार को और पुख्ता कर सकती है, जो वॉशिंगटन में गतिरोध के कारण भ्रांति-मुक्त हो गए थे। ये वो बदलाव है, जिसके लिए पर्यावरण हेतु हम प्रतीक्षारत्त थे। आज, राष्ट्रपति ओबामा ने दिखा दिया है कि वो भविष्य की पीढिय़ों के लिए अपनी ज़ुबान पर कायम है, माइकल ब्रून ने कहा, जो सियेरा क्लब के कार्यकारी निदेशक हैं।
इन कदमों के कार्यान्वयन में बरसों लगेगें और शायद श्री ओबामा के दूसरे कार्यकाल के खात्मे तक ये संपन्न भी नहीं हो पाएं। औद्योगिक समूह, जो कई वर्षों से यादा नियामकों के खिलाफ स्फूर्तिदायक ढंग से लड़ रहे हैं, पहले से ही इसके खिलाफ अदालत में जाने के संकेत दे चुके हैं।
यहां अज्ञात अब भी परिचितों से यादा बड़े हैं, माइकल लेवी ने कहा, जो काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स (विदेशी संबंध परिषद) में ऊर्जा विशेषज्ञ हैं। हम जानते हैं कि यहां नियामक होगें, लेकिन हम नहीं जानते कि वो कितने आक्रामक अथवा लचीले होगें।
प्रशासन नए बिजली संयत्रों के लिए सख्त उत्सर्जन मानकों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है, जो शायद मौजूदा बिजली संयत्रों के लिए तैयार नियमों से पहले स्थापित हो जाएं। श्री ओबामा ने कहा कि वो ईपीए को बिजली संयत्रों से कार्बन प्रदूषण के अथाह ढेर को फेंकने पर रोक लगाने हेतु दिशानिर्देश देगें।

You might also like

Comments are closed.