ओबामा ने फिर से केस्टोन पाइपलाइन का समर्थन किया,कैनेडा की आर्थिकता बदल सकती है इस प्रोजेक्ट से

download (1)टोरंटो / वांशिगटन – राष्ट्रपति ओबामा ने वॉशिंगटन में ग्रीष्म के एक बेहद गरम दिन जलवायु-परिवर्तन योजना की घोषणा की। योजनाबद्ध नियंत्रण बिजली उत्पादन में कोयले के इस्तेमाल की समाप्ति की रफ्तार को बढ़ा सकता है। श्री ओबामा ने ये भी कहा कि वो इस वर्ष के उत्तरार्ध में विवादास्पद केस्टोन एक्सएल पाइपलाइन को मंज़ूरी दे देगें, अगर वो विशुद्ध ग्रीनहाउस-गैस उत्सर्जन में बहुत यादा इज़ाफा नहीं करेगी। श्री ओबामा की नियमबद्ध टिप्पणी का कुछ हद तक तात्पर्य, तेल पाइपलाइन को स्वीकृति देना, जो उनकी जलवायु नीति का विरोधाभास है, से जुड़ी आलोचना को कुंद करना था।
मंगलवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रस्तुत जलवायु-परिवर्तन से निपटने की व्यापक योजना यूएस में बिजली उत्पादन और उपभोग के तरीकों को पूर्णतया नया आकार देगी, हालांकि ये प्रतिरोधक है, फिर भी निश्चित तौर पर एक ऐसे उद्योग में अनिश्चितता फैलाएगी, जो पहले से ही बदलते नियमों और अर्थव्यवस्था की मार झेल रहा है।
जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में अत्यन्त प्रत्याशित भाषण के एक हिस्से के रूप में, जिसमें राष्ट्रपति ने पहली बार बिजली क्षेत्र से ग्रीनहाउस-गैस उत्सर्जन पर नियंत्रण हेतु संघीय प्रयासों का खाका खींचा।
श्री ओबामा के इस प्रयास, जिसके लिए कांग्रेस की सहमति की आवश्यकता नहीं है, को सालों राजनीतिक और कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। अगर ये कार्यान्वित हो गया, योजनाबद्ध नियंत्रण कोयले की कटौती को तेज़ी से बढ़ा सकता है, जो थॉमस एडीसन के समय से बिजली उत्पादन की रीढ़ रहा है। नए नियम प्राकृतिक गैस और परमाणु शक्ति को यादा आकर्षक बना सकते हैं, क्योंकि वे कोयला आधारित बिजली संयत्रों के मुकाबले कार्बनडायऑक्साइड का कम उत्सर्जन करते हैं। इससे हवा और सौर ऊर्जा जैसी नवीकरण योग्य ऊर्जा को काफी बढ़ावा मिलेगा और ऊर्जा-दक्षता उपायों को अपनाने की गति में भी तेज़ी आएगी।
अगर सुधर रही यूएस अर्थव्यवस्था बिजली की यादा मांग को बढ़ावा देती है, तो मौजूदा कोयला-आधारित विद्युत उत्पादन क्षमता को कम करने संबंधी दबाव से आपूर्ति बाधित हो सकती है, इससे उपभोक्ताओं के लिए संभावित तौर पर बिजली के दाम भी बढ़ेगें, उद्योग के विश्लेषक कहते हैं।
श्री ओबामा ने मंगलवार को कार्बन प्रदूषण पर लगाम कसने के उपायों को लेकर अपने विरोधियों पर आक्रामक हमला बोला। हमारे पास बैठकों का वक्त नहीं है, उन्होंने कहा। उन्होंने उन कदमों का खाका खींचा जिन्हें प्रशासक बगैर कानूनों के उठा सकते हैं और जो 2005 में ग्रीनहाउस-गैस उत्सर्जन को 2020 तक 17 फीसदी कम करने के श्री ओबामा के लक्ष्य को अमली जामा पहनाएगें।
मुख्य बात यह है कि यह बिजली संयत्रों से ग्रीनहाउस-गैस उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए किया सर्वप्रथम संघीय प्रयास हैं, जो यूएस में इस तरह के उत्सर्जनों का करीब एक-तिहाई हैं।
श्री ओबामा के प्रयासों में उत्सर्जन को कम करने के लिए उठाए जाने वाले दूसरे कदम भी शामिल हैं, जैसे स्वछ जीवाश्म-ईंधन परियोजनाओं के लिए संघीय लोन की गारंटी, भारी ट्रकों के लिए नए ईंधन-आर्थिक मानक और यूएस और चीन, भारत, ब्राज़ील समेत दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच अथाह सहयोग।

रिपब्लिकनों ने राष्ट्रपति भाषण की कटु आलोचना की। सेनेट के अल्पसंख्यक नेता मिच मैककॉनेल (रिपब्लिकन) ने कहा कि योजना नौकरियों पर आक्रमण की घोषणा के बराबर है। ये आज की अर्थव्यवस्था में संघर्षरत्त कई अमेरिकियों के पैरों के नीचे से सीढ़ी खींचने के बराबर है। ऊर्जा विशेषज्ञों ने कहा कि नए नियामक प्राकृतिक गैस के यादा इस्तेमाल को बढ़ावा दे सकते हैं, जो कोयले से करीब आधा कार्बनडायऑक्साइड उत्सर्जित करती हैं।
निवेशकों ने योजना को प्राकृतिक-गैस उद्योग के लिए एक अनुग्रह के तौर पर देखा, जिनके डेवोन एनर्जी कॉर्प, सैंडरिज एनर्जी इंक और ईओजी रिसोर्सेज़ इंक में करीब 2 फीसदी शेयर हैं।
वे उपादेयताएं जिन्होंने स्वछ ऊर्जा पर भारी निवेश किया है, जिनमें नेक्स्टएरा एनर्जी इंक और पब्लिक सर्विस एंटरप्राइस ग्रुप इंक जैसी कंपनियां शामिल हैं, ने इस योजना का स्वागत किया है, हालांकि उन्होंने कहा कि वो इस के लिए बनाए कानून को वरीयता देते।
प्राकृतिक गैस ने किसी भी फिल्म स्टार से यादा दिल तोड़े हैं, कोयला आकर्षक नहीं है, लेकिन ये आपके लिए यहां मौजूद है, केविन बुक ने कहा, जो वॉशिंगटन में क्लियरव्यू एनर्जी पार्टनर्स एलएलसी के प्रबंध निदेशक हैं।
कुछ बड़े औद्योगिक उपयोगकर्ताओं ने चिंता व्यक्त की है कि उच अथवा यादा अस्थिर बिजली के दाम उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता का अवमूल्यन कर सकते हैं। हम चीन समेत दुनिया भर के ऐसे कई देशों से प्रतिस्पर्धा करते हैं, जहां उद्योग अकसर सरकार द्वारा नियंत्रित होते हैं और वो बिजली के दामों समेत कई क्षेत्रों में सब्सिडी देते हैं, थॉमस गिब्सन ने कहा, जो अमेरिकन आयरन ऐंड स्टील इंस्टीट्यूट के निदेशक और सीईओ हैं।

You might also like

Comments are closed.