प्रिंस हैरी ने कैनेडियन विजेताओं का किया अभिवादन

टोरंटो। इनविक्टस गेम्स का शुभारंभ करते हुए प्रिंस हैरी ने कहा कि वे उन सभी ड्यूक ऑफ ईडीनबुरा के अंतरराष्ट्रीय गोल्ड एवार्ड विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं जिन्होंने इसे जीतकर अपने देश का नाम गौरवान्वित किया, इस समारोह में प्रिंस बहुत अधिक प्रसन्न नजर आ रहे थे, उन्होंने बताया कि इन पुरस्कार के विजेता 14 से 24 वर्ष आयु के युवा रहे, जिन्होंने यह सम्मान जीता वे उस समय प्रिंस हैरी के कमरे के चारों ओर एकत्र हो गए थे, जब प्रिंस अपना संबोधन दे रहे थे। संबोधन से पूर्व ओंटेरियो के लेंफ्ट. गर्वनर एलीजाबेथ डॉडसवीले ने प्रिंस का धन्यवाद दिया और देश के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया, गौरतलब हैं कि इनविक्टस गेम्स प्रिंस हैरी द्वारा ही प्रारंभ किया गया, जिसे बाद में और भी सामाजिक संस्थाओं द्वारा साझा कर दिया गया, इन गेम्स में एकत्र किया गया धन घायल व बीमार सैनिकों पर खर्च किया जाता हैं। हैरी ने इन खेलों का आरंभ 2014 में किया, जिसमें ऐसे सैनिक भाग लेते हैं जो युद्ध के कारण अपंग हो जाते हैं या किसी अन्य कारण से अपने अंग किसी न किसी प्रकार से खो देते हैं, परंतु इन खेलों में भाग लेने से वे अपने आपकों को किसी भी प्रकार से कम न समझे।

You might also like

Comments are closed.