एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ हुए अब तक के दुर्व्यवहारों के लिए  माफी मांगी जाएंगी : ट्रुडो

औटवा। 33 वर्ष पूर्व एक घटना के अनुसार 20 वर्षीय मार्टीन ने एक वर्ष में अपना काम पूर्ण तल्लीनता के साथ किया, मार्टीन ने अपना कैरियर मेडिकल सहायक के रुप में बनाने की सोची इसके लिए उनके प्रथम आमंत्रण पर ही उन्हें चुन लिया गया, जिसके पश्चात वह लगभग एक वर्ष से वह अपने अथक प्रयासों से इस कार्य में जुटी हुई थी, परंतु कुछ समय पूर्व ही एक साईक्लोजिकल टेस्टींग के दौरान यह पता चला कि वह एक लेस्बीयन हैं जिसके पश्चात उन्हें उनके पद से मुक्त करते हुए उन्हें उस परिसर से भी निष्कासित कर दिया गया, जिस अपमान को वह आज तक भी नहीं भुला पाई हैं। इस घटना का सबसे खराब परिणाम यह निकला कि आज तक भी मार्टिन उस बेइज्जती को भुला नहीं पाई और वह इसे याद करके ही रोने लगती हैं। लिबरल सरकार द्वारा अपने अथक प्रयासों के कारण ही यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया हैं, जिसमें हाऊस ऑफ कॉमनस में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा एलजीबीटीक्यू 2 समुदाय से सभी कैनेडियनस की ओर से 28 नवम्बर को माफी मांगी जाएंगी, जिसमें यह भी कहा जाएगा कि अभी तक जिस किसी भी कारण से इन लोगों के साथ जो भी दुर्व्यवहार हुआ, उसके लिए वे सदैव ही शर्मसार रहेंगे और उन्होंने इस बार इस गलती में सुधार करने के उद्देश्य से, इस सार्वजनिक माफी मांगने के प्रस्ताव को पारित किया गया। ट्रुडो ने अपने ट्विटर संदेश में कहा कि आगामी 28 नवम्बर को सरकार द्वारा औपचारिक रुप से एलजीबीटीक्यू 2 से माफी मांगी जाएंगी और उनके साथ हुए प्रत्येक दुर्व्यवहार और अत्याचार के लिए हम सभी शर्मिन्दा महसूस करते हैं, जिसे उन्होंने अबतक सहा। रॉय ने अपने संदेश में कहा कि 1950 से लेकर 1992 तक सेना में इन लोगों को लेकर हुए अपमानजनक कृत्यों से भी आज हम इस समुदाय के सामने शर्मिन्दा हैं, इनके शारिरीक अनुकूलन के कारण इन्हीं बहुत समय तक ब्लैकमेल किया गया जिसके प्रमाण साफ तौर पर मिलते हैं। सरकार द्वारा यह भी बताया गया कि हॉमोसैक्सुवली टेस्ट को और अधिक विकसित किया जाएगा जिसे सभी ”फ्रूट मशीन” के नाम से जानते हैं, जिसमें प्रमाण के साथ यह बताया जाता हैं कि उनके शारिरीक अनुकूलन का प्रमाण क्या हैं। रॉय ने आगे कहा कि सेना के पुलिसकर्मी उनके घर आएं तो उन्हें नहीं पता था कि उनका आदेश उनकी पूरी जिदंगी ही बदल देगा। उन्होंने रॉय को बताया कि उन्होंने सेना को अपनी पहचान छुपाने का बहुत बड़ा अपराध किया हैं, जिसके कारण उन्हें इस पद से हटाया जाता हैं। एक वर्ष पूर्व ईगल कैनेडा द्वारा जारी इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रुडो ने वादा किया था कि इस बारे में विचार करते हुए वह अवश्य ही सार्वजनिक रुप से माफी मांगेंगे, जिसे वह आगामी 28 नवम्बर को निभा रहे हैं।
You might also like

Comments are closed.