पुलिस अधिकारी को उनकी करुणा और स्वभाव के लिए किया याद 

अबोटसफोर्ड, बी.सी.। अबोर्टसफोर्ड के पुलिस कॉन्सटेबल, जिन्हें उनकी कार्य सेवा के दौरान गोली से मार दिया गया, लोगों ने अपनी सच्ची श्रंद्धाजलि अर्पित की, यह अधिकारी अपने स्वभाव व काम के प्रति सच्ची लगन के लिए सदैव ही लोगों के मन में जिंदा रहेगें। 53 वर्षीय कॉन्सटेबल जॉन डेविडसन ने हमेशा अपने खुश मिजाज वार्ता के लिए जाने जाते हैं। उनके पुलिस सहयोगी रेनी विल्यिमस ने कहा कि इतनी अधिक योजनओं को केवल डेविडसन ही साकार कर सकते हैं। गौरतलब हैं कि डेविडसन एक पुलिस अधिकारी होकर भी सदा ही बंदूक की हिंसा के विरोधी रहे, सूत्रों के अनुसार डेविडसन ने अपने कैरियर का आरंभ 1993 में संयुक्त राष्ट्र के नॉर्थअमेबेरिया में किया, जिसके पश्चात वह 2006 में कैनेडा आएं और तभी से पिछले ग्यारह वर्ष से वह अबोटसबोर्ड विभाग में कार्यरत रहे। वह सदैव ही अपने आदर्शों में जीने वाले व्यक्ति थे, जिन्होंने सदैव ही शांति को बढ़ावा देते हुए, जन जागरुकता को प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि वह सख्त थे, परंतु बच्चों के प्रति उनका स्वभाव सरल व पारदर्शी था, विलीयमस ने आगे बताया कि विलीयमस और डेविडसन ने कई वर्षों तक धर्मार्थ कार्यों में अपनी साझेदारी दिखाई।  उनके किए कार्यों को याद करते हुए उन्होनें कहा कि इस प्रकार से किसी की भी कोई तुलना नहीं की जा सकती परंतु इस प्रकार से किसी भी पुलिस अधिकारी का सम्मान आज तक टोरंटो में नहीं हुआ।   गत 6 नवम्बर 2017 को हुई वास्तविक घटना के अनुसार जो आदमी बंदूकी की हिंसा की सदा ही बुराई करता था, उसे बंदूक द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मार दिया। इस हत्या से सभी शांति चाहने वाले देशों व अन्य देशों में इस समाचार से एक दुख का माहौल हैं, सभी का एक सूत्र में यही कहना हैं कि इनकी मौत के जिम्मेदार लोगों को शीघ्रातीशिघ्र दंड दिया जाएं।
You might also like

Comments are closed.