इस बार रहेगी कांटे की टक्कर 

टोरी के समर्थकों की संख्या फोर्ड के सर्मथकों से दुगनी : पोल
टोरंटो। आगामी चुनावों में इस बार घमासान कांटे का होने की संभावना जताई जा रही हैं, परंतु एक सर्वे के अनुसार आधे से अधिक टोरंटो वासियों की पसंद वर्तमान मेयर जॉन टोरी हैं जबकि अन्य लोग बदलाव चाहते हुए फॉर्ड को नए नेता के रुप में देखना चाहते हैं। फॉरम रिसर्च सर्वे द्वारा 843 टोरंटो मतदाताओं पर करवाएं पोल के परिणाम के आधार पर यह बात कहीं गई कि 66 प्रतिशत लोग टोरी को ही दोबारा इस दौड़ में जीताना चाहते हैं जबकि 34 प्रतिशत लोगों की पसंद फोर्ड बताई गई हैं। इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 55 से 64 वर्ष की आयु के लोगों को टोरी के जीतने की संभावना प्रबल लगती हैं, इसके साथ साथ जिनकी आय 80,000 डॉलर से 100,000 डॉलर तक हैं वे भी टोरी को ही अपना समर्थन देने के इच्छुक हैं। जिनमें अधिकतर कॉलेज, यूनिवर्सिटी या पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री धारक और सार्वजनिक परिवहन के यात्री हैं। वहीं दूसरी ओर पूर्व ईटोबीको नॉर्थ सिटी काउन्सिलर फोर्ड के समर्थन में खड़े हुए हैं, इनके सर्मथकों में अधिकतर 20,000 डॉलर से 40,000 डॉलर कमाने वाले हैं जो अधिकतर ईटोबीको में रहते हैं, फोर्ड के समर्थकों के अनुसार उनकी संख्या अभी कम हैं, परंतु चुनाव तक यह संख्या बढ़ जाएंगी ऐसा उन्हें पूरा विश्वास हैं, लोगों को फोर्ड पर विश्वास जमाएं रखने के लिए फोर्ड के समर्थक पूर्ण प्रयास में लगे हुए हैं, उधर टोरी वर्तमान सर्वे से संतुष्ट नजर आ रहे हैं और जीत की संभावना को देखकर प्रसन्न हो रहे है, उनका मानना हैं कि यह उनके किए कार्यों का परिणाम हैं कि लोगों को उन पर पूर्ण विश्वास हैं।  माना जा रहा हैं कि सभी वरिष्ठ नेता विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा करने से बच रहे हैं, जिससे उनकी साख पर कोई धब्बा न लग जाएं और जनता उनकी किसी बात से नाराज न हो जाएं, इसके लिए सभी नेता अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं, गौरतलब हैं कि इस बार प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मैच आगामी 7 जून 2018 को होगा जिसका परिणाम घोषित होते ही यह पता लगेगा कि किसकी नीति योजना सफल रही, परंतु न्यूनतम मजदूरी पर सभी की नजरें इन नेताओं पर टिकी हैं कि इस विवाद को हल करने के लिए यह क्या सोच रहे हैं?
You might also like

Comments are closed.