ओंटेरियो ने पारित किया मारूआना लॉ

सरकार स्थापित करेगी पोट शॉपस
प्रोगरेसिव कंजरवेटिवस ने दिया कैनाबीस अधिनियम के विरोध में मत
टोरंटो। ऐतिहासिक फैसला लेते हुए क्वींस पार्क में शौकिया मारूआना बिक्री को वैधानिक करते हुए ओंटेरियो सरकार ने अपने एकाधिकार का प्रयोग किया, गौरतलब हैं कि यह अधिनियम 27 के मुकाबले 63 मत प्राप्त कर पारित कर दिया गया, जिसमें लिबरलस व एनडीपी ने अपना समर्थन दिया जबकि प्रोगरेसिव कंजरवेटिवस ने विरोध में अपना मत दिया। इस बिल में यह भी कहा गया कि सरकार द्वारा अपने पॉट स्टोर खोलें जाएंगे जहां मारीजुआना की बिक्री नियमित रुप से होंगी, इसके लिए ऑनलाईन बिक्री सेवा भी प्रारंभ की जाएगी, सरकारी एकाधिकार के अंतर्गत जो लोग मारीजुआना की अवैध बिक्री करेंगे उन पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान भी रखा गया हैं, जिसके अंतर्गत कंपनियों पर 1 मिलीयन डॉलर तक का उच्च जुर्माना प्रावधानित किया गया हैं। बिल में नगरपालिकाओं के अधिकारों को भी बढ़ाते हुए यह निर्णय किया गया है कि अब वे अपने पॉट स्टोर मालिकों को बदल भी सकते हैं या स्वयं इसकी बिक्री के लिए अधिकारी सुनिश्चित कर सकते हैं, ओंटेरियो में इसको बेचने या खरीदने वालों की आयु भी सुनिश्चित की गई हैं जोकि निम्नतम 19 वर्ष होगी, इसके अलावा प्रति ग्राम मारूआना का मूल्य 10 डॉलर होगा जिसके लिए 75 प्रति सेंट का टैक्स भी लिया जाएगा। पूरे कैनेडा में इसकी वैधानिक बिक्री का प्रारंभ 1 जुलाई, 2018 तक होगा। इस प्रकार मारूआना के वैधानिकीकरण से होने वाले नुकसान से सिटी को उबारने के लिए टोरी ने कहा कि सिटी का इससे प्राप्त होने वाले राजस्व पर पूर्ण अधिकार होना चाहिए, औटवा द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह माना जा रहा है कि प्रथम वर्ष मारीजुआना की अनुमानित बिक्री 400 मिलीयन डॉलर तक हो सकती हैं, जिसमें प्रति वर्ष 1 बिलीयन डॉलर का इजाफा प्रति वर्ष हो सकता हैं, जिसके लिए प्रथम वर्ष से बनाई गई योजना ही उचित होगी अन्यथा आगे चलकर इन्हीं योजनाओं पर सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को आपत्ति भी हो सकती हैं।
You might also like

Comments are closed.