विवादित गोल्फ क्लब डील हेतु ब्रैम्पटन काउन्सिलर्स करेंगे मतदान

गीएल माइल्स ने कहा कि रिवरस्टोन गोल्फ क्लब के मालिकों के साथ उनका कोई झगड़ा नहीं
ब्रैम्पटन। चुनावी वर्ष के दौरान सिटी की आर्थिक स्थिति और अधिक भयानक हो गई, जिसके कारण ब्रैम्पटन काउन्सिलरों द्वारा पुन: सारा ध्यान करदाताओं पर ही हैं, जिसके कारण हानि में चल रहे गोल्फ कोर्स के स्वामी चाहते हैं कि इस डील में राजनीतिज्ञ भी शामिल हो, जिससे यह जल्द ही पूर्ण हो और फंडस एकत्र हो सके। कुछ काउन्सिलरों का मानना हैं कि यह एक खराब डील हैं और भविष्य में इससे कोई भी लाभ नहीं होगा, अपितु हानि ही होगी, इसलिए वह इसे नहीं करवाना पसंद करेंगे, ऐसी दुविधा की स्थिति में मतदान ही सर्वश्रेष्ठ साधन हैं जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि सरकार क्या करें। गीएल माइल्स ने इस पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि डेढ़ वर्ष के कड़े विवाद के पश्चात यह फैसला लिया गया कि इसके लिए एक सार्वजनिक चर्चा का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस विषय पर फैसला लेना ही उचित होग, क्योंकि कुछ लोगों को इसके विवाद से उबारा नहीं जा सकता। गारडीयन का यह भी कहना हैं कि इस संपत्ति के मालिकों ने सिटी ब्रैम्पटन को 30,000 डॉलर तक का अनुदान दिया। वर्ष 2008 और 2011 के मध्य वेलस्प्रींग को अतिरिक्त 100,000 डॉलर का अनुदान दिया गया था।  गारडीयन ने यह भी कहा कि इस डील के पीछे का सत्य जानने के पश्चात ही इस डील का अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने प्रपत्रों की जांच के लिए उन्हें जमा करवाने के आदेश पारित कर दिए हैं। अभी तक इस संपत्ति के मूल्य का कोई भी खुलासा नहीं हुआ हैं।
You might also like

Comments are closed.