पार्टी के उत्थान हेतु पूर्व नेता दोबारा नेतृत्व पद की दौड़ में शामिल हुए : पैट्रीक ब्राउन

ओटेरियो। प्रोगरेसीव कंसरवेटिव के पूर्व नेता ने एक बड़ी सूचना देते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि पार्टी के विकास हेतु वह दोबारा पार्टी में आएं और पहले से भी अधिक मेहनत कर लोगों को पार्टी के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया गया। लोगों का आज भी मानना हैं ब्राउन ही इस पार्टी को शीर्ष पर पहुंचा सकते हैं। ज्ञात हो कि पिछले माह पूर्व पार्टी नेता ने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों से परेशान होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके पश्चात उन्होंने कुछ समय लोगों के मध्य रहकर ये जाना कि पार्टी को एक ऐसे चेहरे की आवश्यकता हैं जो इसे शीर्ष पर पहुंचा सके। पार्टी के आंतरिक नेता विक फेडली ने बताया कि इस समय पार्टी के समर्थकों की संख्या लगभग 67,000 हैं, जोकि यदि इस पार्टी का नेतृत्व ब्राउन कर रहे होते तो इसके समर्थकों की संख्या जनवरी तक 200,000 करने का लक्ष्य था। परंतु इस गिरती संख्या के कारण विपक्षी पार्टियों में प्रोत्सहन फैल रहा हैं जिसे धूमिल करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भरसक प्रयास कर लिए, इसके पश्चात ही ब्राउन को पुन: पार्टी की नेतृत्व दौड़ में शामिल होने का न्यौता दिया। उधर दूसरी ओर पैट्रीक ब्राउन ने इस दौड़ में पुन: शामिल होने का राज बताया, जिसमें उन्होंने यह माना कि मैं इस समय पार्टी की स्थिति बहुत अधिक खराब हैं यहां इस प्रकार की संस्था का धीरे-धीरे समाप्त होना दयनीय हैं। इसलिए उन्होंने पार्टी उत्थान के लिए पुन: इस दौड़ में शामिल होने की औपचारिक घोषणा कर दी। ब्राउन ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के गिरती साख और समर्थकों की कमी को रोकना सबसे पहला कार्य हैं। जहां इस वर्ष तक समर्थकों की संख्या 200,000 तक हो जानी चाहिए था, वहीं केवल कुछ दिनों में समर्थकों व कार्यकर्त्ताओं की संख्या में गिरावट देखी गई। जिसके प्रभाव को रोने लिए ब्राउन ने इस दौड़ में शामिल होने की औपचारिक घोषणा कर दी हैं।
You might also like

Comments are closed.