मॉन्ट्रीयल की ओरीयो कुकीज प्लांट जल्द होगा बंद

मॉन्ट्रीयल। सूत्रों के अनुसार मॉन्ट्रीयल के पूर्वी भाग में अब ओरियो के बनने की महक नहीं आ सकेगी, जिसका कारण हैं जल्द ही मॉन्ट्रीयल फैक्टरी को बंद कर दिया जाएगा। फैक्टरी के 454 कर्मचारियों के यूनियन प्रमुख पैरी ग्रेनीयर ने कहा कि दशकों से इस फैक्टरी में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही कठोर निर्णय है परंतु ऐसा करना आवश्यक हैं। 1956 से आरंभ इस फैक्टरी में ब्लैक एंड व्हाईट ओरियो कुकीज बनाए जाते है, जो पूरी दुनिया में प्रख्यात हैं। 2012 में फैक्टरी ने अपने नए उत्पाद द्वारा पूरे विश्व में तहलका मचा दिया परंतु केवल चार साल बाद ही अर्थात् 2016 में कंपनी ने इस फैक्टरी को बंद करने की घोषणा कर दी, जिसका कारण कंपनी के घाटे में जाना बताया जा रहा हैं। कंपनी के अन्य प्रवक्ता लौरी गुजेएनाटी ने बताया कि 300,000 वर्ग फीट में फैले इस प्लांट को बेचा जाएगा और इसकी मशीनरी की नीलामी की जाएगी, कंपनी के कर्मचारियों को दूसरा रोजगार ढूंढने के लिए अनुमति दे दी गई हैं। जिसके लिए उन्हें किसी भी अन्य संस्था से जुड़ने की पूरी छूट हैं और वह कभी भी इस फैक्टरी को छोड़कर जा सकते है। उन्होंने आगे बताया कि इस फैक्टरी के पुन: खोले जाने की संभावना किसी रात्रि स्वप्न की भांति हैं, पिछले दो वर्षों से सभी प्रकार के उपाय करके यह अंतिम निर्णय लिया गया हैंै। कई प्रकार की बड़ी प्रख्यात कंपनियों से भी इसे टैकओवर करने का प्रस्ताव दिया गया, परंतु ऐसा हो नहीं पाया जिसके कारण अब इसके बंद करने के निर्णय पर ही अंतिम मुहर लगानी पड़ी।
You might also like

Comments are closed.