केंद्रीय परिवहन के लिए राज्य सरकार देगी बिलीयन्स 

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी द्वारा अंतत: एक बड़ी घोषणा करते हुए इस बात की पुष्टि कि, की जल्द ही प्रांतीय सरकार केंद्रीय परिवहन की दीर्घ-कालीन परियोजनाओं के लिए बिलीयन डॉलरस का अनुदान देगी। गौरतलब है कि जुलाई में केंद्र सरकार द्वारा घोषित एक घोषणा में टोंरटो के परिवहन नेटवर्क को उत्तम बनाने के लिए 4.8 बिलीयन डॉलर के अनुदान की घोषणा की थी, जिसका निवेश अगले दस वर्षों में किया जाना था। टोरी के रिलीफ लाईन के लिए भी सरकार ने मंजूरी देते हुए कहा कि इसका विस्तार भी किया जाएगा, सूत्रों के अनुसार सरकार के अनुदान को पूरे कैनेडा के परिवहन में लगाया जाएगा जोकि 33 बिलीयन डॉलर होगा जिसमें योग्य परियोजनाओं की लागत का कम से कम 33 प्रतिशत प्रांत उपलब्ध करवाएगा। यद्यपि अभी इस अनुदान के लिए प्रीमियर कैथलीन वीन द्वारा कोई भी सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई हैं,  इस अनुदान से योजनाओं में बहुत अधिक सुधार हो सकेगा। मेयर जॉन टोरी ने अपने संदेश में लिखा कि मैं इस अनुदान की मान्यता के लिए सभी तीनों सरकारों का धन्यवाद देना चागा कि उन्होंने रिलीफ लाईन, स्मार्ट ट्रेक, द स्कारबरो सबवे एक्सटेंशन, वाटरफ्रंट परिवहन और एगीनटन ईस्ट एलआरटी का महत्व समझा और इनके लिए अनुदान की घोषणा की। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने के पश्चात कैनेडा का विकास दोगुनी तेजी से बढ़ने की संभावना भी उन्होंने जताई, जिसके लिए सुदृढ़ निश्चित है।
You might also like

Comments are closed.