कैनेडा में निवेश के लिए उद्योग मंत्री ने लॉन्च की नई एजेंसी

औटवा। अंतरराष्ट्रीय उद्योग मंत्री फ्रैनकॉइस-फिलीपी चैम्पेजन ने एक नई एजेंसी के अनावरण समारोह में कहा कि इस एजेंसी को कैनेडा में निवेश कार्य बढ़ाने के लिए स्थापित किया गयाा हैं। इसमें कैनेडा के दो प्रख्यात उद्यमी भी शामिल हैं, उन्होनें आगे कहा कि कैनेडा में निवेश हेतु मितेच गारबर को एजेंसी के बोर्ड अध्यक्ष का पद भार दिया गया है जबकि इयान मक्की को सीईओ बनाया गया हैं। ज्ञात हो कि मक्की लिबरल पार्टी में पूर्व केंद्रीय मंत्री के पद पर भी आसीन रह चुके हैं। चैम्पेजन ने कहा कि उनकी यह टीम नए निवेशकों को कैनेडा में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी और कैनेडा की आर्थिक विकास नीतियों का प्रवाह सुचारु करेगी। केंद्र सरकार द्वारा आगामी पांच वर्षों के लिए इस एजेंसी द्वारा 218 मिलीयन डॉलर के निवेश की बात को स्वीकार किया हैं। जबकि नई निकाय नीति में औटवा को भी शामिल किया गया हैं। इस एजेंसी का लक्ष्य है पूरे विश्व में भ्रमण करते रहना और कैनेडा में निवेश के लिए कंपनियों को राजी करना, जिससे निवेश की मात्रा में बढ़ोत्तरी हो और कैनेडा की आर्थिक शक्ति में और अधिक प्रगति हो सके।
You might also like

Comments are closed.